Shubman Gill: 'वे दिन गए अब हम ये नहीं देखते...', ब्रिसबेन टेस्ट से पहले शुभमन गिल ने पैट कमिंस और ऑस्ट्रेलिया को धमकाया

Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरु हो रहा है. टेस्ट की शुरुआत से पहले शुभमन गिल टीम इंडिया की तरफ से प्रेस कांफ्रेस करने आए थे.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill (Image- Social Media)

Shubman Gill IND vs AUS Brisbane Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरु हो रहा है. इस सीरीज के परिणाम के लिहाज से ये टेस्ट काफी अहम है. ब्रिसेबन की पिच को तेज गेंदबाजों के अनुकूल माना जाता है. ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में कैसा प्रदर्शन करेगी. इस पर फैंस की नजर है.

Advertisment

शुभमन गिल ने पैट कमिंस के लताड़ा

ब्रिसबेन टेस्ट की शुरुआत से पहले टीम इंडिया की तरफ से प्रेस कांफ्रेस के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आए थे. गिल का प्रेस कांफ्रेंस आत्मविश्वास से भरपूर था और ऐसा कहीं भी नहीं लग रहा था कि उनके चेहरे पर किसी भी तरह का दबाव है. गिल ने सभी सवालों का जवाब भी काफी मजबूती से दिया इसी दौरान उन्होंने पैट कमिंस के उस बयान का जवाब भी दिया जो काफी चर्चा में हैं.

गिल ने कहा कि, वे दिन चले गए जब हम देखते थे कि सामने गेंदबाज कौन है और वो कैसी गेंद फेंकेगा. हमारी जेनरेशन सिर्फ गेंद देखती है. गिल ने आगे कहा कि, पैट कमिंस ने बाउंस को लेकर जो बयान दिया है वो उनके खुश रहने के लिए हो सकता है. सच्चाई ये है कि उन्हें 1 छोड़कर बाकी  विकेट निचले क्रम के बल्लेबाजों के मिले थे. इसलिए बाउंस से हमें कोई डर नहीं.  बता दें कि कमिंस ने ब्रिसबेन में बाउंसर से भारतीय टीम की परीक्षा लेने वाला बयान दिया है.

वे हारे हैं वे डरे

ब्रिसबेन की बाउंसी विकेट को लेकर हुए सवाल पर शुभमन गिल ने कहा कि, आखिरी बार जब यहां पर टेस्ट हुआ था तो हम जीते थे. हमने इंडिया में भी ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हराया था. इसलिए हमें डर नहीं है. वे हारे हैं वे डरें. हम डटकर खेलेंगे.  

गिल से बड़ी पारी की उम्मीद

शुभमन गिल पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे. वे इंजर्ड थे. लेकिन एडिलेड पिंक टेस्ट बॉल में वे खेले थे. दोनों पारियों में शुरुआत मिलने के बाद भी वे बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए थे. लेकिन ब्रिसबेन में भारत को इस युवा बल्लेबाज को बड़ी पारी से उम्मीद रहेगी. 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: RCB मेरे साथ ऐसा करेगी मुझे विश्वास नहीं था, दिग्गज खिलाड़ी का हैरान करने वाला बयान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मुंबई इंडियंस हुई और मजबूत, टीम से जुड़ा विश्व कप विजेता ये दिग्गज

ये भी पढ़ें-  Ajinkya Rahane: कोई नहीं है टक्कर में, मुश्ताक अली ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे की तबाही, बने टॉप स्कोरर, 7 पारियों में ठोके इतने रन

cricket news in hindi ind-vs-aus Shubman Gill Pat Cummins Brisbane test
Advertisment