Shreyas Iyer On Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने अपने करियर की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी. तमाम एक्सपर्ट्स वीरेंद्र सहवाग से उनकी तुलना करने लगे थे. लेकिन शॉ अपने उस गेम को बरकरार नहीं रख पाए और आज आलम ये है कि वह टीम इंडिया में शामिल होने की लिस्ट में दूर-दूर नहीं हैं. अब मुंबई के लिए SMAT जीतने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ने शॉ को एक ऐसी सलाह दी है, जिसे मानकर वह अपने करियर को फिर से पटरी पर ला सकते हैं.
Prithvi Shaw पर कोई नहीं बना सकता दबाव
भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पिछले काफी वक्त से अपने करियर में संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने मुंबई के लिए SMAT में खेलते दिखे थे, जहां उनके कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रहे. अब अय्यर ने शॉ को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि शॉ को खुद ही फैसले लेने होंगे.
मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, "वह कोई बच्चा नहीं हैं. उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है. सभी उसे सलाह देते हैं. लेकिन, आखिर में उन्हें सोचना होगा कि उसके लिए क्या सही है. वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं. कोई उन पर कुछ करने के लिए प्रेशर नहीं बना सकता."
शॉ को डिसिप्लिन में रहने की दी सलाह
पृथ्वी शॉ को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा है कि वह डिसिप्लिन मेंटेन नहीं कर रहे, जो उनके करियर में आई गिरावट की एक बड़ी वजह है. अय्यर ने शॉ को सलाह देते हुए कहा है कि डिसिप्लिन पर काम करने की जरूरत है.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, "मुझे लगता है कि वह नेचुरली टैलेंट खिलाड़ी हैं. उसके पास जितना टैलेंट है वो किसी के पास नहीं है. उन्हें बस डिसिप्लिन पर काम करना होगा. ऐसा करने पर वह कुछ भी हासिल कर सकता है. अपने करियर को ट्रैक पर लाने की इच्छा शॉ के भीतर खुद होनी चाहिए."
शॉ के आंकड़े
अपनी अंडर-19 टीम को खिताब जिताने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ का नाम एक वक्त पर स्टार प्लेयर्स में शामिल हो गया था. मगर, ये खिलाड़ी उस रुतबे को मेंटेन नहीं कर सका. कभी डोपिंग, कभी फिटनेस और कभी अपने खराब प्रदर्शन के चलते वह क्रिकेट से दूर रहे और परिणाम ये है कि मौजूदा समय में वह टीम इंडिया की स्कीम ऑफ थिंग्स का भी हिस्सा नहीं हैं. शॉ ने 2020-21 में 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी-20 मैच खेला.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनाकर ही मानेगा 25 साल का ये खिलाड़ी, बैक टू बैक जीत रहा अवॉर्ड
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: 'प्रेजेंट में रहना क्योंकि...', मुंबई को चैंपियन बनाने के बाद श्रेयस अय्यर ने खोला सफलता का राज