Shreyas Iyer: स्टार कप्तान श्रेयस अय्यर अपने करियर में एक के बाद एक सफलता का स्वाद चख रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश को हराकर खिताबी जीत दर्ज की. इससे पहले उन्होंने इस साल IPL टीम KKR को चैंपियन बनाया, मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये की कीमत हासिल की. इन सबके बीच अय्यर ने बताया कि वह खुद को हर वक्त खुश कैसे रखते हैं.
Shreyas Iyer ने खोला राज
एक के बाद एक बड़ी सफलता हासिल कर रहे स्टार कप्तान Shreyas Iyer ने खुद को पॉजिटिव और खुश रखने का तरीका तलाश लिया है. उन्होंने बताया कि वह बस प्रेजेंट में रहते हैं और इसी के बारे में सोचते हैं. ऐसा करके वह हर पल का आनंद ले पाते हैं.
श्रेयस अय्यर ने कहा, "मुझे जो सबसे अच्छी सीख मिली है, वह है वर्तमान में रहना. हर पल का आनंद लेना. एक बार जब मैं पास्ट और फ्यूचर के बारे में सोचना शुरू करता हूं, तो मैं एक ग्रुप में आ जाता हूं. इसलिए मेरे लिए, जब मैं यहीं बैठकर आपसे बात कर रहा होता हूं तो मैं इसी में अपने लिए खुशी ढूंढता हूं. इसलिए कहता हूं कि प्रेजेंट में रहो."
ट्रॉफी जीतकर हूं खुश
Shreyas Iyer के लिए ये साल काफी अच्छा रहा है. उन्होंने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताबी जीत दिलाई और फिर मुंबई की टीम को चैंपियन बनाया है. उन्होंने अपनी इन उपलब्धियों पर बात करते हुए कहा, "मैं इतनी सारी ट्रॉफीज जीतकर वाकई बहुत खुश महसूस कर रहा हूं. यह आपको बहुत प्रेरणा देता है और साथ ही यह प्रेरणादायक भी है क्योंकि मुझे पता है कि अब उम्मीदें अधिक होंगी और दबाव भी होगा. हम मुंबई की ऐसी टीम हैं, जहां हमने ड्रेसिंग रूम और मैदान पर यह मानसिकता बना ली है कि चाहे हमें किसी भी स्थिति में रखा जाए, हम उसका डटकर सामना करेंगे."
अजिंक्य रहाणे की तारीफ
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में अजिंक्य रहाणे को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्होंने खेले गए 8 मैचों में 469 रन बनाए. अब रहाणे की तारीफ करते हुए Shreyas Iyer ने कहा, "वह मैदान पर और मैदान के बाहर जो इनपुट देता है, वह जबरदस्त है. मैदान पर भी, आपको ये देखना होगा कि वह पूरे समय कितना एक्टिव रहते हैं, इधर-उधर दौड़ते रहते हैं. अगर मुश्किलें आती हैं, तो वह सबसे पहले आकर आपको सलाह देंगे."
ये भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर-2 वाला नाम करेगा हैरान