IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनाकर ही मानेगा 25 साल का ये खिलाड़ी, बैक टू बैक जीत रहा अवॉर्ड

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से 25 साल के एक खिलाड़ी को 6 करोड़ 25 लाख में खरीदा, वो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीत रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 नीलामी से दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छी खरीददारी की और एक मजबूत टीम तैयार कर ली है. नीलामी के दौरान ही दिल्ली ने 6 करोड़ 25 लाख रुपये में एक 25 साल के खिलाड़ी को खरीदा है, जो फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में आतंक मचा रहा है और बैक टू बैक 2 मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीत चुका है. तो आइए आज आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं, जो अपकमिंग सीजन में दिल्ली को उसका पहला खिताब जिताने में अहम भूमिका निभा सकता है.

Advertisment

बेहतरीन फॉर्म में है दिल्ली का स्टार

दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को 6 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. ब्रूक लगातार बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 शतक लगाते हुए 5 पारियों में 350 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया.

वहीं, उससे पहले पाकिस्तान के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. तब उन्होंने पहले मैच में तिहरा शतक लगाया था और उस सीरीज में भी प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था. इस तरह वह बैक टू बैक 2 मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतकर आ रहे हैं. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी की थी. इस तरह उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की यदि वह इसी फॉर्म को लेकर IPL 2025 में पहुंचते हैं, तो यकीनन वह दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

हैरी ब्रूक IPL रिकॉर्ड

हैरी ब्रूक का आईपीएल करियर काफी छोटा रहा है. उन्होंने 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहते हुए डेब्यू किया था. लेकिन, फिर 2024 में कुछ निजी कारणों के चलते उन्होंने नाम वापस ले लिया. इस दौरान उन्होंने 11 आईपीएल मैचों में 123.38 की स्ट्राइक रेट और 21.11 के औसत से 190 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है.

दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम

अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिशेल स्टार्क, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मोहित शर्मा, फाफ डुप्लेसी, मुकेश कुमार, दर्शन नालकांडे, वी. निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार.

ये भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर-2 वाला नाम करेगा हैरान

IPL 2025 ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ipl updates in hindi indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment