Sameer Rizvi: बीसीसीआई द्वारा लिस्ट ए क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो चुका है. 21 तारीख को टूर्नामेंट का पहला दिन था और पहला दिन काफी धमाकेदार रहा. श्रेयस अय्यर, अभिषेक पोरेल, केएल श्रीजिथ ने विस्फोटक शतक लगाए लेकिन जो बल्लेबाजी समीर रिजवी ने की उसे लाइव देखने वाले फैंस शायद ही कभी भूल पाएं.
बैट नहीं हाथ में था हथौड़ा
समीर रिजवी विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेल रहे बल्कि मेंस अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कप्तानी कर रहे हैं. त्रिपुरा के खिलाफ रिजवी ने ऐसी पारी खेली कि वो इतिहास में दर्ज हो गई. रिजवी को बल्लेबाजी को देख ऐसा लग रहा था कि उनके हाथ में बैट नहीं हथौड़ा है और सारी गेंद उसी पर आ रही है और वे आसानी से उसे बाउंड्री के पार भेज रहे हैं.
रच दिया इतिहास
50 ओवर फॉर्मेट वाले इस मैच में समीर 23 वें ओवर में बैटिंग करने आए और सिर्फ 97 गेंद में 13 चौके और 20 छक्के लगाते हुए नाबाद 201 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 405 तक पहुंचाया. लिस्ट क्रिकेट का ये सबसे तेज दोहरा शतक है. रिजवी न्यूजीलैंड के चैड बोवेस का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके नाम 107 गेंद में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड था.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए मचाएंगे धमाल
समीर रिजवी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 2024 के ऑक्शन में सीएसके ने उन्हें 8.4 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था. लेकिन उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा था. इसलिए उन्हें रिलीज कर दिया गया. ऑक्शन में उन्हें इस बार बेहद कम कीमत मिली है. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 95 लाख में खरीदा है. अगर उन्हें मौका मिला और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो आने वाले सीजन में उन पर फिर बड़ी बोली लग सकती है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 7 साल बाद बदल गई इस भारतीय दिग्गज की जर्सी, क्या नई टीम में पूरा होगा चैंपियन बनने का सपना?
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को नहीं ऋषभ पंत को खोने का अफसोस, टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 130 गेंद में कूटे 170 रन
ये भी पढ़ें- विज्ञापन जगत में धोनी, कोहली, रोहित, गिल सबको पीछे छोड़ देगा ये युवा खिलाड़ी, नए फोटोशूट ने मचाई सनसनी
ये भी पढ़ें- R Ashwin: आर अश्विन के संन्यास के बाद ऑफ स्पिन का नया किंग बनेगा ये खिलाड़ी, पड़ोसी देश से है नाता