R Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा टेस्ट परिणाम की दृष्टि से अच्छा रहा. मैच ड्रॉ रहा था लेकिन मैच की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद बुरी खबर आई थी. दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. अश्विन का ये फैसला बेहद चौंकाने वाला था. क्योंकि माना जा रहा था कि अश्विन WTC फाइनल 2025 तक भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.
इस वजह से लिया संन्यास
आर अश्विन पिछले कई साल से लगातार टेस्ट ही खेल रहे थे लेकिन पिछले कुछ समय से वे टेस्ट की प्लेइंग XI का भी नियमित हिस्सा नहीं बन पा रहे थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में वे सभी मैचों का हिस्सा नहीं थे. बॉर्डर गावस्कर सीरीज का भी वे दूसरा टेस्ट ही खेल सके थे. लगातार नजरअंदाज किए जाने की वजह से इस दिग्गज खिलाड़ी ने सीरीज के बीच में ही संन्यास लेकर फैंस और साथी खिलाड़ियों चौंका दिया.
बल्लेबाजों के बीच रहा खौफ
मुथैया मुरलीधरन के बाद आर अश्विन एक ऐसे ऑफ स्पिनर के रुप में उभरे जिनका खौफ बल्लेबाजों में रहा. भारत और विदेशों में दोनों जगह वे खासे सफल रहे. हालांकि एशिया में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. पिछले एक दशक में टेस्ट क्रिकेट में भारत की सफलता में उनका अहम योगदान रहा है और गेंद के साथ साथ बल्ले से भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. वे भारत की तरफ से टेस्ट और ओवरऑल सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. फिलहाल टेस्ट में वे क्रिकेट इतिहास के 7 वें सफल गेंदबाज हैं. उनके नाम 106 टेस्ट में 537 विकेट हैं.
आर अश्विन के बाद कौन?
आर अश्विन के बाद दुनिया का वो नया ऑफ स्पिनर कौन होगा जिसके सामने आने से बल्लेबाज खौफ खाएंगे. जो नाम सर्वाधिक चर्चा में है वो है अफगानिस्तान के 18 साल के ऑफ स्पिनर अल्लाह गजनाफर का. गजनाफर काफी कम समय में एक बेहद खतरनाक गेंदबाज के रुप में उभरे हैं. उनकी क्षमता को देखते हुए ही IPL की मुंबई इंडियंस ने उन्हें IPL 2025 के लिए 4.80 करोड़ में खरीदा है. ये सबूत है कि आने वाला समय इस गेंदबाज का है और ये हमवतन लेग स्पिनर राशिद खान की तरह ही कीर्तिमान रचेगा.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 55 गेंद में ठोके 114 रन, लगाए 10 छक्के
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: आईपीएल ने इस मामले में वर्ल्ड कप को छोड़ा पीछे, बना नंबर वन
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल के पास इतिहास रचने का मौका, आज तक किसी भारतीय ने नहीं किया ये करिश्मा