IPL 2025: 7 साल बाद बदल गई इस भारतीय दिग्गज की जर्सी, क्या नई टीम में पूरा होगा चैंपियन बनने का सपना?

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में ये खिलाड़ी 7 साल बाद दूसरी टीम की जर्सी पहनेगा. देखना होगा कि क्या नई जर्सी में वो चैंपियन बन पाता है या नहीं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025: 7 साल बाद बदल गई इस भारतीय दिग्गज की जर्सी,  क्या नई टीम में पूरा होगा चैंपियन बनने का सपना?

IPL 2025: 7 साल बाद बदल गई इस भारतीय दिग्गज की जर्सी, क्या नई टीम में पूरा होगा चैंपियन बनने का सपना? (Image- Social )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन कई खिलाड़ियों के लिए काफी मायूसी वाला रहा. ऑक्शन के बाद ऐसे कई खिलाड़ी जो लंबे समय से किसी टीम का हिस्सा थे अब दूसरी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. किसी भी खिलाड़ी के लिए ये आसान नहीं होता वर्षों बाद किसी टीम में शामिल होकर उसकी जीत के लिए जोर लगाना और वो भी अपनी पुरानी टीम के खिलाफ. लेकिन आईपीएल में हम अक्सर ऐसा देखते हैं. इस बार भी कई खिलाड़ी हैं जो लंबे समय बाद अपने पुरानी टीम से अलग हो गए.

Advertisment

7 साल बाद छूटा साथ

आरसीबी का जिक्र पिछले 6-7 सालों में हुआ है तो मोहम्मद सिराज का जिक्र जरुर होता है. सिराज 2018 से टीम से जुड़े थे और एक बड़ा चेहरा थे. उनके आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय करियर ने एक साथ ही बुलंदियों को छुआ था. लेकिन 2018 से 2024 तक आरसीबी का हिस्सा रहे सिराज 2025 में इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे. टीम ने उन्हें न ही रिटेन किया और न हीं ऑक्शन में उनके लिए बोली लगाई. 

क्या नई टीम में पूरा होगा चैंपियन बनने का सपना?

सिराज आरसीबी से दिल से जुड़े थे और अलग होने के बाद सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट भी डाला था. लेकिन ये भी उतना ही सच है कि 7 साल खेलने के बाद भी वे आरसीबी के साथ खिताब नहीं जीत सके. नई टीम के साथ आईपीएल चैंपियन बनने का उनका सपना पूरा होगा या नहीं ये समय बताएगा. बता दें कि ऑक्शन में सिराज को 12.25 करोड़ में गुजरात टायटंस ने खरीदा था. 

ऐसा रहा है करियर 

मोहम्मद सिराज 2017 से 2024 के बीच सिराज ने 93 मैच खेले इसमें उनके नाम 93 विकेट दर्ज हैं. आशीष नेहरा की मेंटरशिप में जीटी के लिए उनके प्रदर्शन पर फैंस की नजर रहेगी.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को नहीं ऋषभ पंत को खोने का अफसोस, टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 130 गेंद में कूटे 170 रन

ये भी पढ़ें-  विज्ञापन जगत में धोनी, कोहली, रोहित, गिल सबको पीछे छोड़ देगा ये युवा खिलाड़ी, नए फोटोशूट ने मचाई सनसनी

ये भी पढ़ें- R Ashwin: आर अश्विन के संन्यास के बाद ऑफ स्पिन का नया किंग बनेगा ये खिलाड़ी, पड़ोसी देश से है नाता

rcb IPL 2025 GT Mohammed Siraj ipl-news-in-hindi
      
Advertisment