ZIM vs AFG: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन के बड़े भाई टॉम करन भी इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन इन दोनों के मंझले भाई बेन करन ने इंग्लैंड नहीं बल्कि किसी और देश के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया है. दरअसल उन्होंने जिम्बाब्वे की टीम के लिए डेब्यू किया है. हालांकि बेन करन लंबे समय तक इंग्लैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेला, लेकिन इंग्लैंड की नेशनल टीम में उन्हें मौका नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने कहीं और से खेलने का फैसला किया.
जिम्बाब्वे के लिए खेल चुके हैं सैम करन का पिता
सैम करन, टॉम करन और बेन करन तीनों भाइयों का जन्म इंग्लैंड में ही हुआ है, लेकिन उनके पिता जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. टॉम करन ने 2017 जबकि सैम करन ने इंग्लैंड के लिए साल 2018 में डेब्यू किया था. वहीं साल 2022 तक बेन करन इंग्लैंड के नॉर्थम्पटनशायर काउंटी क्लब का हिस्सा थे, लेकिन फिर वो जिम्बाब्वे चले गए हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया. वो प्रो50 चैंपियनशिप 2024-25 और फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट लोगान कप 2024-25 में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. जिसकी वजह से उन्हें जिम्बाब्वे की नेशनल टीम में शामिल किया गया.
डेब्यू मैच में हुए फेल
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में बेन करन को डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि वो पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ओपनिंग करने का मौका मिला, लेकिन सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए. बेन करन को अफगानिस्तान के गेंदबाज अजमतुल्लाह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
यह भी पढ़ें: Google ने जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर दिया दिलचस्प रिएक्शन, मोहम्मद सिराज की डायलॉग से फैंस को किया खुश
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खूंखार ऑलराउंडर ने आईपीएल को बनाया दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग, 2 तो अभी भी मैदान पर मचाते हैं तबाही
यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw: 'भगवान मुझे बताइए, मैं और क्या..., विजय हजारे टॉफी में नहीं मिली जगह तो पृथ्वी शॉ का छलका दर्द