/newsnation/media/media_files/2024/12/17/vCQXEfvg2AKVbGCSXJ7K.jpg)
Google ने जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर दिया दिलचस्प रिएक्शन (Social Media)
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए संकटमोचन बने हुए हैं. गेंद हो या बल्ला, जिसमें भी भारत को जरुरत पर रही है वो उसमें अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. गाबा में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने 6 विकेट हासिल किए. इसके बाद उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी कर भारत को फलोऑन से बचाया. गाबा टेस्ट के बीच बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए गूगल करने का जिक्र किया था. अब खुद गूगल ने बुमराह की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रिएक्ट किया.
जसप्रीत बुमराह से पूछा गया था बैटिंग को लेकर सवाल
दरअसल, गाबा टेस्ट के बीच टीम इंडिया की खराब बैटिंग देखकर एक रिपोर्टर ने जसप्रीत बुमराह से गाबा की स्थिति को देखते हुए भारत की बल्लेबाजी के प्रदर्शन पर सवाल किया. इस सवाल का बुमराह ने मजेदार जवाब दिया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट ने बुमराह से पूछा, "बल्लेबाजी पर आपका क्या आकलन है, हालांकि आप जवाब देने के लिए बेस्ट नहीं हैं, लेकिन आप टीम की स्थिति के बारे में क्या सोचते हैं, गाबा की कंडीशन को देखते हुए?
बुमराह ने गूगल करने का किया जिक्र
इस सवाल का जवाब देते हुए बुमराह ने कहा, "यह दिलचस्प सवाल है, लेकिन आप मेरी बल्लेबाजी की काबीलियत पर सवाल कर रहे हैं. आपको गूगल करना चाहिए और देखना चाहिए कि टेस्ट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं? लेकिन मजाक से हटकर, यह दूसरी स्टोरी है."
बुमराह पर गूगल ने किया रिएक्ट
अब गूगल इंडिया ने सोशल मीडिया पर बुमराह के जवाब में रिएक्शन दिया है. गूगल इंडिया ने एक्स पर बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "मैं सिर्फ जस्सी भाई में यकीन करता हूं." यह वहीं आइकॉनिक डायलॉग है, जो मोहम्मद सिराज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद बोला था और वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान काफी वायरल हो रहा है.
I only believe in Jassi Bhai 💪 https://t.co/Vs0WO5FfdJ
— Google India (@GoogleIndia) December 17, 2024
बुमराह और आकाश दीप ने बचाया फलोऑन
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की जोड़ी ने बैटिंग में जो कमाल किया वो लंबे समय तक याद रखा जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रनों के जवाब में टीम इंडिया 213 रनों पर ही 9 विकेट गंवा चुकी थी,एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि भारत को फॉलोआन मिल जाएगा, लेकिन जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की शानदार साझेदारी ने टीम को फॉलोआन से बचा लिया. दोनों ने चौथा दिन खत्म होने तक 10वें विकेट के लिए 39* रनों की साझेदारी कर ली है.
गाबा टेस्ट का चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं. Akash Deep 31 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं Jasprit Bumrah 10 रन बनाकर नाबाद हैं. अब भारतीय टीम 193 रनों से पीछे है. इस बात की पूरी संभावना है कि ये मैच ड्रॉ हो सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पांचवें दिन मुकाबले का क्या नतीजा निकलता है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में आखिरी क्यों नहीं चल रहा है रोहित शर्मा का बल्ला? दिग्गज ने दिया जवाब
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खूंखार ऑलराउंडर ने आईपीएल को बनाया दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग, 2 तो अभी भी मैदान पर मचाते हैं तबाही