IPL 2025: इन 5 ऑलराउंडर ने आईपीएल को बनाया दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग, 2 तो अभी भी मैदान पर मचाते हैं धमाल

IPL 2025: आईपीएल 2025 का सीजन काफी मजेदार होने वाला है. फैंस इसकी अभी से इंतजार कर रहे हैं, चलिए उन 5 स्टार ऑलराउंडर्स के बारे में जानते हैं, जिन्होंने आईपीएल में फैंस का खूब मनोरंजन किया है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का सीजन काफी मजेदार होने वाला है. फैंस इसकी अभी से इंतजार कर रहे हैं, चलिए उन 5 स्टार ऑलराउंडर्स के बारे में जानते हैं, जिन्होंने आईपीएल में फैंस का खूब मनोरंजन किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL Records

इन 5 खूंखार ऑलराउंडर ने आईपीएल को बनाया दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मंच सज चुका है. फैंस बेसब्री से अगले सीजन का ऐलान कर रहे हैं. आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग है. आईपीएल ने दुनिया को कई खरतनाक बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर दिए हैं. चलिए आज हम उन 3 ऑलराउंडर्स के बारे में जानते हैं, जिन्होंने आईपीएल में फैंस को अपना दीवाना बनाया.

Advertisment

शेन वॉटसन लंबे समय तक CSK का रहे हिस्सा

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन पहले सीजन यानी 2008 से 2020 तक आईपीएल का हिस्सा रहे. इस दौरान उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले. उन्होंने अपनी ऑलराउंडर प्रदर्शन से फैंस को खूब मनोरंजन किया था. सीएसके को चैंपियन बनाने में उनकी भूमिका भी अहम रही है. वह हमेशा अपनी टीमों के लिये एक मैच विजेता खिलाड़ी रहे हैं. शेन वॉटसन 145 आईपीएल मैचों में लगभग 138 की स्ट्राइक रेट से 3874 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक निकले है. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 92 विकेट चटकाए हैं.

5 बार की चैंपियन MI का हिस्सा रहे कायरन पोलार्ड

कायरन पोलार्ड ने 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था और आखिरी बार वो एमआई के लिए ही 2022 में खेले. वो रोहित शर्मा की कप्तानी में Mumbai Indians के साथ 5 बार चैंपियन बने. उन्होंने अपनी ऑलराउंडर्स प्रदर्शन से कई मौके पर MI जीत दिलाई है. पोलार्ड 189 आईपीएल मैचों में 147.32 की स्ट्राइक रेट से 3412 रन बनाए हैं,जिसमें 16 अर्धशतक शामिल है.उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87* रहा है. इसके अलावा उन्होंने 69 विकेट हासिल किए हैं. 44 रन देकर 4 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

CSK को 5 बार बनाया चैंपियन

ड्वेन ब्रावो आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे. एमएस धोनी की कप्तानी में वो CSK के साथ 5 बार आईपीएल चैंपियन बने. ड्वेन ब्रावो सीएसके के लिए संकटमोचन हुआ करते थे. जब भी सीएसके को उनकी जरुरत होती वो गेंद और बल्ला दोनों से टीम को मुसीबत से निकलते थे. ब्रावो ने 161 आईपीएल मैचों में 129.57 की औसत से 150 रन बनाए थे. नाबाद 70 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 183 विकेट अपने नाम किए हैं. 

लंबे समय से KKR का हिस्सा हैं आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल ने 2012 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद वो केकेआर का हिस्सा बने और तब से वो इस टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. रसेल ने अपनी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी से भी फैंस को अपना दीवाना बनाया है. वेस्टइंडीज के इस स्टार ऑलराउंडर ने कई मौके पर KKR के लिए मैच वीनिंग प्रदर्शन किया है.

Andre Russell ने 126 आईपीएल मैचों में 11 अर्धशतक की मदद से 2484 रन बना चुके हैं. 88* रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. उन्होंने कुल 170 चौके और 209 छक्के जड़े हैं. वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 115 विकेट चटकाए हैं. 15 रन देकर 5 विकेट हासिल करना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.

KKR का एक अहम खिलाड़ी हैं सुनील नरेन

सुनील नरेन ने भी आईपीएल 2012 में ही डेब्यू किया था. तब वो कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. उनकी मिस्ट्री गेंद से सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज चमका खा जाते हैं. इस खिलाड़ी ने अपने ऑलराउंडर्स प्रदर्शन फैंस का खूब मनोरंजन किया है. Sunil Narine अब तक 176 आईपीएल मैचों में 1534 रन बना चुका है. जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा 180 विकेट हासिल किए हैं. 19 रन देकर 5 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. IPL 2025 में भी वो KKR के लिए खेलते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:  Prithvi Shaw: 'भगवान मुझे बताइए, मैं और क्या..., विजय हजारे टॉफी में नहीं मिली जगह तो पृथ्वी शॉ का छलका दर्द

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: पिछला सीजन खेलने से कर दिया था मना, अब दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनाने के लिए तैयार है ये खूंखार खिलाड़ी

IPL 2025 csk kkr ipl-news-in-hindi andre russell indian premier league Sunil Narine Shane Watson
      
Advertisment