Saina Nehwal Net Worth: भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की खबर देकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने अपनी 7 साल पुरानी शादी को तोड़ने का फैसला कर लिया है, जिसकी जानकारी खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को दी है. साइना के पति भी भारत के बेस्ट बैडमिंटन प्लेयर्स में से एक रह चुके हैं और फिलहाल कोचिंग फील्ड में एक्टिव हैं. आइए जानते हैं कि साइना की नेट वर्थ कितनी है और वह अपने पति से कितनी अमीर हैं.
साइना नेहवाल की नेट वर्थ कितनी है?
भारतीय बैडमिंटन को शिखर तक ले जाने में साइना नेहवाल का अहम योगदान रहा है. उन्होंने ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल के साथ-साथ कई इंटरनेशनल इवेंट्स में भी मेडल्स जीते और देश को गर्व महसूस कराया. बैडमिंटन कोर्ट में ही नहीं कमाई के मामले में भी साइना काफी आगे रही हैं, वह भारत की सबसे अमीर शटलर्स में शुमार हैं. उनकी नेट वर्थ को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो साइना नेहवाल की नेट वर्थ 35 से 40 करोड़ रुपये के आसपास आंकी जाती है.
कैसे होती है साइना की कमाई?
पिछले 2 सालों से भले ही साइना नेहवाल बैडमिंटन कोर्ट से दूर हैं, लेकिन उनकी कमाई पर इसका कुछ खास असर नहीं पड़ा है, क्योंकि उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा बैडमिंटन टूर्नामेंट्स में जीत से आता है. इसके अलावा वह कई बड़ी ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं.
मोबाइल कंपनियों, हेल्थ सप्लिमेंट्स और स्पोस्ट्स इक्यूपमेंट्स ब्रांड्स के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट रहे हैं, जिससे उनकी अच्छी-खासी कमाई करती हैं. सालाना कमाई 4-5 करोड़ रुपये के आसपास मानी जाती है, जिसमें ब्रांड विज्ञापन और प्रमोशनल इवेंट्स शामिल होते हैं.
कितनी है साइना के पति पारुपल्ली कश्यप की नेटवर्थ?
भारत के पूर्व बैडमिंटन स्टार पारुपल्ली कश्यप कमाई के मामले में साइना नेहवाल से काफी पीछे हैं. जहां, साइना की नेटवर्थ 35-40 करोड़ आंकी जाती है, वहीं रिपोर्ट्स की मानें, तो कश्यप की नेट वर्थ पारुपल्ली कश्यप की कुल संपत्ति लगभग 10 करोड़ रुपये के करीब आंकी जा रही है.
2018 में हुई थी साइना और पारुपल्ली की शादी
भारतीय शटलर साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की पहली मुलाकात 1997 में एक बैडमिंटन कैंप में हुई थी. 2002 में मगर हैदराबाद में एक साथ ट्रेनिंग के दौरान वह रोजाना मिलते थे. 2004 में जब भारत के प्रमुख राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने अपनी बैडमिंटन अकादमी की शुरुआत की, तो दोनों ने उनके यहां ट्रेनिंग शुरू की, वहीं इन दोनों की दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और 14 दिसंबर 2018 में दोनों ने शादी रचाई.
ये भी पढ़ें: विंबलडन जीतने वाले जैनिक सिनर को प्राइज मनी में मिले इतने करोड़, जितने IPL जीतने वाली पूरी टीम को भी नहीं मिलते
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है नाइटवॉचमैन? जिसका इस्तेमाल कर फंसी टीम इंडिया