/newsnation/media/media_files/2025/07/14/wimbledon-prize-money-is-more-then-ipl-2025-prize-money-2025-07-14-09-24-03.jpg)
wimbledon prize money is more then ipl 2025 prize money Photograph: (social media)
Wimbledon 2025 Prize Money: विंबलडन के मेंस सिंगल्स का फाइनल मैच कार्लोस अल्काराज और जैनिक सिनर के बीच खेला गया, जिसे इटली के स्टार सिनर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली है. इस ग्रैंड स्लैम को जीतने वाले जैनिक सिनर पर पैसों की बारिश हुई है. यकीन मानिए उन्हें विंबलडन जीतने पर उतने करोड़ रुपये मिले हैं, जितने आईपीएल 2025 जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम को भी नहीं मिले थे.
विंबलडन 2025 की प्राइज मनी में मिले कितने करोड़?
साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम में जैनिक सिनर ने बाजी मारी और खिताब अपने नाम किया. जैनिक ने सेमीफाइनल मैच में नोवाक जोकोविच को हराकर फाइनल में एंट्री की थी और कार्लोस अल्कराज को हराकर ट्रॉफी उठाई है. उन्होंने 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की.
24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जैनिक को विंबलडन जीतने के बाद प्राइज मनी के रूप में मोटी रकम मिली है.
जी हां, यानिक सिनर को 3,000,000 पाउंड दिए गए. भारतीय मुद्रा में इसे बदलें तो ये रकम 34 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. वहीं, रनरअप रहे कार्लोस अल्काराज को भी 1,520,000 पाउंड मिले, जो भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग 17 करोड़ रुपए हैं.
S1NNER 🏆
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2025
World No.1 Jannik Sinner defeats Carlos Alcaraz to claim his first Wimbledon title 🇮🇹 pic.twitter.com/s9wjDI1gZS
आईपीएल 2025 चैंपियन RCB को कितनी प्राइज मनी मिली थी?
दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल में भी टीमों को प्राइज मनी के रूप में मोटी रकम मिलती है. आईपीएल 2025 में चैंपियन रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को प्राइज मनी के रूप में 20 करोड़ रुपये मिले, जिसे पूरी टीम में बांटा गया होगा. वहीं, रनरअप रही पंजाब किंग्स को 12.5 करोड़ रुपये मिले थे.
IPL से अधिक है विंबलडन की प्राइज मनी?
IPL की प्राइज मनी और विंबलडन की प्राइज मनी की तुलना करें, तो जाहिर तौर पर विंबलडन की प्राइज मनी अधिक है. पहली बात तो ये कि ग्रैंड स्लैम विनर जैनिक सिनर को 34 करोड़ रुपये के करीब मिले हैं, जो आईपीएल की प्राइज मनी से डेढ गुनी है. वहीं, ये पैसे जैनिक के हैं, जबकि आईपीएल चैंपियन को मिलने वाली प्राइज मनी पूरी टीम में बांटी जाती है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉड्स टेस्ट के आखिरी दिन Team India को करना होगा ये काम, एक गलती इंग्लैंड को मैच में करा देगी वापसी