Rohit Sharma: 'ये बिल्कुल सच नहीं है', चीजें भूलते नहीं हैं रोहित शर्मा, BCCI अवॉर्ड के दौरान बताया पूरा सच

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा ने मुंबई में आयोजित हुए बीसीसीआई अवॉर्ड के दौरान एक ऐसी बात बताई, जिसने सभी फैंस को हैरान कर दिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
रोहित शर्मा बीसीसीआई

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को बीसीसीआई के अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लिया. इस दौरान महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने उनसे भूलने वाली आदत को लेकर सवाल किया. मगर, हिटमैन का जवाब सुनकर फैंस को हैरानी होगी, क्योंकि अक्सर इस आदत की वजह से उनकी चुटकी ली जाती रही है.

Advertisment

Rohit Sharma ने क्या कहा?

रोहित शर्मा को अक्सर उनकी भूलने की आदत को लेकर साथी खिलाड़ी काफी ट्रोल करते हैं. विराट कोहली, शिखर धवन जैसे कई प्लेयर्स हैं, जो ऑन कैमरा भी इस बारे में बोल चुके हैं. लेकिन, हिटमैन ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया है.

असल में बीसीसीआई अवॉर्ड्स के दौरान जब स्मृति मंधाना ने रोहित से पूछा कि हाल ही में आपने ऐसा कौन सा शौक अपनाया है, जिसके कारण उनके साथी खिलाड़ी उनका मजाक उड़ाते हैं. इसपर रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता. वो मुझे भूलने के बारे में चिढ़ाते हैं. मैं अपना पर्स भूल जाता हूं, मैं अपने पासवर्ड के बारे में भूल जाता हूं जो बिल्कुल सच नहीं है, ऐसा कुछ दशक पहले हुआ था.'

दिग्गजों को मिले अवॉर्ड्स

गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार जय शाह ने दिया. आर अश्विन को बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट में अमूल्य योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया.

जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई की तरफ से बेस्ट पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर का पॉली उमीरगर पुरस्कार दिया गया. स्मृति मंधाना को 2024 के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट के पुरस्कार से नवाजा गया है. मंधाना ने चौथी बार ये पुरस्कार जीता है. इसके अलावा घरेलू क्रिकेटर्स को भी सम्मानित किया गया और टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत दर्ज करने वाली टी के खिलाड़ियों को एक खास रिंग दी गई.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए ऐसा है CSK का पेस अटैक, खलील अहमद सहित ये 4 गेंदबाज हैं शामिल

ये भी पढ़ें: BCCI Naman Awards 2025: सचिन तेंदुलकर, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन के साथ ही बीसीसीआई ने इन क्रिकेटर्स को किया सम्मानित

cricket news in hindi sports news in hindi Rohit Sharma बीसीसीआई रोहित शर्मा
      
Advertisment