/newsnation/media/media_files/2024/12/16/uBOjcXOzIMArGIjfYBYE.jpg)
Shreyas Iyer (Image- Social Media)
Shreyas Iyer: श्रेययस अय्यर के लिए 2024 एक कप्तान के तौर पर बेहद यादगार रहा है. साल की शुरुआत में उन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआर को 10 साल बाद आईपीएल का खिताब दिलाया था. अब उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई को सैयद मुश्ताक अली 2024 का चैंपियन बना दिया है. 15 दिसंबर को खेले गए फाइनल में मुंबई ने मध्यप्रदेश को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता था. इस जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने मुंबई के एक खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ा बयान दे दिया है.
वो गॉड गिफ्टेड खिलाड़ी है
फाइनल जीतने के बाद श्रेयस अय्यर ने मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ की है. अय्यर ने कहा कि, पृथ्वी शॉ एक गॉड गिफ्टेड खिलाड़ी है. उसके पास जितना टैलेंट है उतना किसी के पास नहीं है. उसे खुद पर थोड़ा काम करने की जरुरत है. अगर वह ऐसा कर पाता है तो वो बहुत आगे जाएगा. पृथ्वी के बारे में अय्यर का यह बयान निश्चित रुप से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के लिए चुभने वाला है क्योंकि वे फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा हैं और उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाता है.
Shreyas Iyer said, "Prithvi Shaw is a God gifted player. The amount of talent he possesses, no one has it. He just needs to improve his work ethics. If he does that, sky is the limit for him". pic.twitter.com/bWKCwuBXeu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 16, 2024
चल रहा बुरा दौर
पृथ्वी शॉ एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी और कप्तान हैं. अपनी कप्तानी में भारत को अंडर 19 का विश्व कप जीता चुके शॉ ने भारतीय सीनियर टीम के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया था. लेकिन इसके बाद उनकी फॉर्म और फिटनेस में लगातार गिरावट आई. मौजूदा स्थिति यह है कि वे टीम इंडिया से तो बाहर हैं ही. मुंबई की रणजी टीम से भी खराब फिटनेस की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया.
आईपीएल मेगा ऑक्शन में वे अनसोल्ड रहे. मुश्ताक अली ट्रॉफी उनके लिए बेहतरीन नहीं रहा लेकिन कुछ ऐसी पारियां उनके बल्ले से आई जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएंगी. पृथ्वी बेशक अभी टीम से बाहर हैं लेकिन उनकी उम्र सिर्फ 25 साल है. अगर वे फॉर्म और फिटनेस पर काम कर सके तो वे टीम इंडिया में वापस आ सकते हैं.
करियर पर नजर
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके शॉ ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 25 जुलाई 2021 को खेला था. वे 5 टेस्ट में 339, 6 वनडे में 149 रन बना चुके हैं. एकमात्र टी 20 में वे खाता नहीं खोल सके थे.
ये भी पढ़ें-Rohit Sharma: Live मैच में इस खिलाड़ी पर भड़के रोहित शर्मा, छोटी सी गलती पर जमकर लगाई फटकार, Video Viral
ये भी पढ़ें- WPL 2025: नीलामी के बाद ऐसा है सभी टीमों का स्क्वाड, देखें कौन सा खिलाड़ी किस टीम में हुआ शामिल
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: ईसा गुहा ने जसप्रीत बुमराह से सबके सामने मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला