/newsnation/media/media_files/2024/12/16/rgEALNsLFDRRstfHUH1B.jpg)
Live मैच में इस खिलाड़ी पर भड़के रोहित शर्मा (Social Media)
Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से प्रभावित रहा. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के शतकों के दम पर 445 रनों का स्कोर बनाया है. जवाब में टीम इंडिया ने 51 रन के स्कोर में ही 4 विकेट गंवा दिए हैं. भारत अभी भी 394 रनों से ऑस्ट्रेलिया से पीछे है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज आकाश दीप के ऊपर चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आकाश दीप पर रोहित शर्मा हुए गुस्सा
दरअसल, आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी को काफी वाइड गेंद फेंक दी थी और विकेटकीपर ऋषभ पंत को उसे रोकने में काफी मुश्किल हुई. अगर पंत नहीं रोक पाते तो ये गेंद बाउंड्री की तरफ चली जाती. इस गेंद को देखकर कप्तान रोहित शर्मा नाखुश दिखे. वो आकाश दीप को कहते नजर आए कि अबे सर में कुछ है. उनकी आवाज तुरंत स्टंप माइक में कैद हो गई. रोहित पहले भी मैदान पर खिलाड़ियों को डांट लगा चुके हैं. उनकी कही कई बाते स्टंप माइक में कैद हो जाती है जो कुछ मजेदार भी होती है.
Rohit Sharma & Stump-mic Gold - the story continues... 😅#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 3 LIVE NOW! | #ToughestRivalry#BorderGavaskarTrophypic.twitter.com/vCW0rURX5q
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 16, 2024
आकाश दीप को मिला सिर्फ एक विकेट
बता दें कि आकाश दीप को तीसरे टेस्ट मैच में हर्षित राणा की जगह मौका मिला है, लेकिन वह अपनी गेंदबाजी से ज्यादा प्रभावित नहीं पाए हैं. उन्होंने मैच में कुल 29.5 ओवर्स डाले और 95 रन दिए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़ें: WPL 2025: नीलामी के बाद ऐसा है सभी टीमों का स्क्वाड, देखें कौन सा खिलाड़ी किस टीम में हुआ शामिल
यह भी पढ़ें: IND vs AUS Day-4 Weather: गाबा टेस्ट के चौथे दिन कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें ब्रिसबेन का लेटेस्ट वेदर फॉरकास्ट