/newsnation/media/media_files/2024/12/16/U1AEFRDzMRIk4urTsmxe.jpg)
IND vs AUS Day-4 Weather
IND vs AUS Day-4 Weather: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे गाबा टेस्ट मैच का मजा बारिश खराब कर रही है. तीसरे दिन भी सिर्फ 25 ओवर का खेल हो पाया और खराब मौसम के चलते समय से पहले ही दिन का खेल खत्म कर दिया. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी की चौथे दिन गाबा का मौसम कैसा रहता है. तो आइए जान लेते हैं कि 17 दिसंबर को ब्रिसबेन का मौसम कैसा रहने वाला है.
17 दिसंबर को कैसा रहेगा ब्रिसबेन का मौसम?
बारिश ने गाबा टेस्ट का मजा किरकिरा किया हुआ है और फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि 17 दिसंबर यानी मंगलवार को भी खराब मौसम मैच में बाधा डालेगा. जी हां, वेदर फॉरकास्ट की बात करें, तो मंगलवार को 80 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है. सुबह से लेकर रात तक बारिश के चांसेज हैं. यदि ऐसा हुआ है, तो एक बार फिर खेल का चौथा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ जाएगा.
तीसरे दिन हुआ सिर्फ 25 ओवर का खेल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे गाबा टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. तीसरे दिन पहले तो ऑस्ट्रेलिया टीम 445 के स्कोर पर ऑलआउट हुई. फिर भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई. लेकिन, टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. बारिश से प्रभावित हो रहे इस मैच में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत सस्ते में आउट हो गए.
ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है टेस्ट
वैसे तो अभी गाबा टेस्ट मैच में 2 दिन का खेल बचा हुआ है, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा की ये मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. असल में, जिस तरह शुरुआत के 3 दिनों में बारिश हुई है, आगे भी वैसा ही मौसम रहने वाला है. चौथे और 5वें दिन भी बारिश का मौसम रहने वाला है. ऐसे में पर्याप्त ओवर फेंके जाने मुश्किल दिख रहे हैं. इसलिए ये मैच रद्द होने की काफी अधिक संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:Jasprit Bumrah: ईसा गुहा ने जसप्रीत बुमराह से सबके सामने मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला
ये भी पढ़ें:Steve Smith: स्टीव स्मिथ ने शतक लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज