Jasprit Bumrah: ईसा गुहा ने जसप्रीत बुमराह से सबके सामने मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला

Jasprit Bumrah: मशहूर कमेंटेटर ईशा गुहा ने भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद उन्हें सबके सामने बुमराह से माफी मांगनी पड़ी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
जसप्रीत बुमराह ईसा गुहा

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान कर रही हैं. गाबा टेस्ट मैच में बुमराह ने पहली पारी में 6 विकेट झटके. लेकिन, इस बीच मशहूर कमेंटेटर ईसा गुहा ने बुमराह के लिए नस्लीय टिप्पणी कर दी. उनकी इस टिप्पणी के बार विवाद इतना बढ़ गया की ईशा को सबके सामने आकर माफी मांगनी पड़ी.

Advertisment

Jasprit Bumrah को लेकर क्या बोली थीं ईशा गुहा?

गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी हुई. असल में, ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स को सस्ते में आउट करके बुमराह ने भारत को अच्छी शुरुआत दिला थी. उनकी गेंदबाजी से ब्रेट ली काफी प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि, 4 रन देकर 2 विकेट. बेहतरीन गेंदबाजी, आप पूर्व कप्तान से ऐसा ही प्रदर्शन चाहते हैं.

इस पर उनके साथ कमेंट्री कर रहीं ईशा गुहा ने कहा कि, वह एमवीपी हैं, है न? सबसे वैल्युएबल प्राइमेट, जसप्रीत बुमराह.’ बता दें कि, प्राइमेट का हिंदी अर्थ बंदर होता है. उनके इस बयान के बाद क्रिकेट के गलियारों में 2008 वाले मंकीगेट विवाद फिर से सभी को याद आ गया है.

ईसा गुहा ने मांगी माफी

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए की गई अपनी टिप्पणियों को लेकर खुद ईसा गुहा ने माफी मांगी. उन्होंने लाइव टीवी पर आकर जसप्रीत बुमराह के लिए दिए गए अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी. ईशा ने कहा कि कल कमेंट्री में मैंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके कई कई अलग-अलग अर्थ होते हैं. मैंने जो कहा उसका गलत मतलब निकाला जा रहा है. मैं उसके लिए माफी मांगती हूं. मेरा इरादा किसी को आहत करने का नहीं है.

कौन हैं ईसा गुहा?

अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आई ईसा गुहा इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर हैं. उन्होंने अपने देश के लिए 8 टेस्ट, 83 वनडे और 22 T20I मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 29, 101 और 18 विकेट चटकाए हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कमेंट्री शुरू कर दी. वह दुनियाभर की तमाम लीगों में कमेंट्री करते नजर आती हैं. मौजूदा समय में वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कमेंट्री कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कभी टीम इंडिया की शान हुआ करता था जो खिलाड़ी, अब बनेगा KKR का कप्तान

जसप्रीत बुमराह cricket news in hindi sports news in hindi jasprit bumrah ind-vs-aus india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment