IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. 26 दिसंबर से शुरू होने वाले इस मैच को लेकर पिच क्यूरेटर ने दिलचस्प बयान दिया है. तो आइए आपको बताते हैं कि क्यूरेटर के अनुसार मेलबर्न की पिच कैसा बर्ताव करने वाली है.
पिच क्यूरेटर ने क्या कहा?
26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले पिच क्यूरेटन ने पिच को लेकर बयान दिया है. उन्होंने एक पत्रकार से बात करते हुए कहा, "आप किसी भी दूसरी पिच से इसकी तुलना नहीं कर सकते. इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में सभी पिच अलग हैं. पर्थ में पेस, बाउंस और क्रैक होते हैं. एडिलेड में पिंक बॉल से रात में स्विंग होती है. गाबा में तेज और बाउंसी पिच."
क्यूरेटर ने पिच को लेकर आगे कहा, "हम पिच पर ज्यादा से ज्याद पेस बाउंस हासिल कर सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि यह बाकी पिचों की तरह होगी. तो इसका जवाब है 'नहीं.' असल में, यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की खूबसूरती है. अगर सिडनी जाएंगे तो वहां स्पिन है. इसलिए सभी पिच अलग हैं. यह पर्थ की तरह नहीं होगी. यह ब्रिस्बेन की तरह नहीं होगी. यह अलग होगी और हम यही चाहते हैं."
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें से भारत ने सिर्फ 4 मैच जीते हैं, जबकि 8 में उसने हार का सामना किया है और 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी भारतीय टीम
चौथा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होने वाला है. अब यदि बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं. गौर करने वाली बात ये है कि पिछले 2 दौरों से भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई है. ऐसे में अब टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कैंसिल हो सकता है भारत-ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न टेस्ट? कारण जानकर लगेगा झटका
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 'वो लोग भी अलर्ट हो जाएं...' आकाशदीप ने MCG टेस्ट के लिए बनाया है स्पेशल प्लान