IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है, जिसके लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, इस बीच एक बुरी खबर आई है, जो ना केवल इन क्रिकेटर्स बल्कि फैंस का भी दिल तोड़ सकती है. खबरों की मानें, तो मेलबर्न टेस्ट मैच कैंसिल भी हो सकता है. आइए आपको उस वजह के बारे में बताते हैं...
मेलबर्न में बारिश बढ़ा रही है खतरा
भारत-ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. गाबा में भी बारिश ने मैच का मजा खराब किया और वह ड्रॉ पर खत्म हुआ. लेकिन, अब चौथे टेस्ट मैच को तो बारिश के कारण रद्द भी किया जा सकता है.
दरअसल, वेदर फॉरकास्ट पर गौर करें, तो सोमवार को भी बारिश की संभावना है. इस दिन 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है. मंगलवार और बुधवार को बारिश की उम्मीद कम है. वहीं गुरुवार भी कम बारिश की संभावना है. गुरुवार को औसत तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अच्छी बात यह है कि इस दिन फिलहाल ज्यादा बारिश की उम्मीद नहीं लग रही है.
रद्द हो सकता है मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला चौथा टेस्ट 26 दिसंबर यानी गुरुवार से शुरू होगा. अगर गुरुवार को बारिश हुई तो यह मैच आगे बढ़ सकता है, लेकिन अगर बारिश न रुकी तो मैच कैंसिल भी हो सकता है. टीम इंडिया के कई टेस्ट मैच बारिश की वजह से कैंसिल हो चुके हैं. इसी साल भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में टेस्ट मैच खेला जाना था. लेकिन लगातार 2 दिन की बारिश के बाद उसे कैंसिल कर दिया गया था.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला चौथा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होने वाला है. अब यदि बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने कुल 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले गए हैं.
दोनों टीमों के बीच पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1985 में खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था. लेकिन, फिर ऑस्ट्रेलिया ने बैक टू बैक 5 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में भारत को धूल चटाई. फिर 2014 में बॉक्सिंग डे टेस्ट ड्रॉ हुआ. लेकिन, फिर विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में हराया. फिर 2020 में बैक टू बैक दूसरी बार भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट जीता.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 'वो लोग भी अलर्ट हो जाएं...' आकाशदीप ने MCG टेस्ट के लिए बनाया है स्पेशल प्लान