Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे और टी 20 के नए कप्तान के रुप में मोहम्मद रिजवान के नाम का ऐलान कर दिया है. रिजवान टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और बाबर आजम के इस्तीफे के बाद नए कप्तान के रुप में उनका ही नाम सबसे आगे चल रहा था. हालांकि रिजवान को कप्तान बनाए जाने से टीम से असंतोष की खबरें भी आई हैं एक दिग्गज ने टीम का साथ छोड़ दिया है.
दिग्गज ने दिया इस्तीफा
मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाए जाने से वाइट बॉल के हेड कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) खुश नहीं थे. इसी वजह से उन्होंने पाकिस्तान के वाइट बॉल हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और कर्स्टन के टीम को लेकर जो विचार हैं उसमें समानता नहीं है. जो वादे कर्स्टन को कोच बनाते समय किए गए थे उसे पूरा नहीं किया जा रहा था. इसी वजह से कर्स्टन इस्तीफा दिया है. रेड बॉल कोच जेसन गिलेस्पी ही ऑस्ट्रेलिया और जिंबाब्वे सीरीज के दौरान टीम के कोच होंगे.
टी 20 विश्व कप से पहले हुए नियुक्ती
टी 20 विश्व कप 2024 से पहले गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान का वाइट वॉल कोच बनाया गया था. विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. इसके बाद कर्स्टन ने टीम में गुटबाजी और आपसी मतभेद जैसे आरोप लगाए थे. उस समय कर्स्टन ने टीम और कप्तान में बदालव की मांग की थी. बाबर आजम ने तो इस्तीफा दे दिया लेकिन कर्स्टन रिजवान की जगह किसी युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते थे. इस मांग के पूरा न होने के कारण वे निराश थे और अपना पद छोड़ दिया.
भारत को दिला चुके हैं विश्व कप
गैरी कर्स्टन का कोचिंग की दुनिया में बड़ा नाम है. वे भारतीय टीम को 2011 में वनडे विश्व कप भी दिला चुके हैं. इसके अलावा वे साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं. आईपीएल में गुजरात टाइटंस को भी वे अपनी कोचिंग में चैंपियन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स ने कर लिया फैसला, इन 3 भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ियों को करेगी रिटेन !
ये भी पढ़ें- IPL 2025: धोनी से रोहित तक... इन 5 दिग्गजों के रिटेंशन पर बना हुआ है सस्पेंस
ये भी पढ़ें- Cricket Record: सबसे खतरनाक 5 विदेशी स्पिनर्स, जिन्होंने भारत में आकर टीम इंडिया का छीना चैन