/newsnation/media/media_files/2024/10/28/RQMZWtZ1FuY3RPmm32OV.jpg)
ipl 2025 rohit sharma rishabh pant
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इससे पहले 31 अक्टूबर को सभी टीमें अपने-अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी करेंगी. इस बीच क्रिकेट के गलियारों में 5 ऐसे सवाल हैं, जो हर क्रिकेट फैन के मन में घूम रहे हैं और उन्होंने हर तरफ बज बनाया हुआ है. तो आइए आज आपको उन 5 सवालों के बारे में ही बताते हैं, जिनका जवाब तलाशने के लिए क्रिकेट फैंस बेताब हैं.
5 रिटेंशन संभावनाओं के लिए बेताब हैं फैंस
केएल राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स छोड़ेंगे
पिछले काफी वक्त से रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 में यानी अपने पहले सीजन से ही केएल राहुल को टीम की कप्तानी सौंपी. तभी से राहुल टीम के कप्तान हैं. इस दौरान टीम ने प्लेऑफ तक का सफर 2 बार तय किया, लेकिन वह ट्रॉफी जीतना तो दूर फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई.
इतना ही नहीं आईपीएल 2024 के दौरान केएल और लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के लिए नए कप्तान की तलाश में है. वह टीम में मौजूद निकोलस पूरन को भी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं, क्योंकि वह खतरनाक फॉर्म में हैं.
ऋषभ पंत से छिनेगी कप्तानी
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पिछले कई सालों से फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन, अब तक वह टीम को उसका पहला खिताब जिताने में सफल नहीं हुए. ऐसे में रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि फ्रेंचाइजी पंत को कप्तानी के पद से हटाने के बारे में सोच रही है. उनकी जगह अक्षर पटेल या फिर मेगा ऑक्शन से किसी कैप्टन मटेरियल प्लेयर को खरीदकर अपने साथ जोड़ सकती है.
आपको बता दें, पंत ने 43 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है, जिसमें 23 मैच जिताए हैं, वहीं 19 मैचों में हार का सामना किया है. 1 मैच बिना रिजल्ट रहा. ऐसे में पंत का विनिंग प्रतिशत 54.65 का है.
रोहित शर्मा रिटेन होंगे या नहीं?
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले हर क्रिकेट फैन के मन में सवाल आ रहा है कि क्या अपकमिंग ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस की टीम रोहित शर्मा को रिटेन करेगी? यदि रिटेन करती है, तो क्या वह एक बार फिर उन्हें कप्तान बनाएगी? हालांकि, इन सवालों के जवाब 31 दिसबंर को आने वाली रिटेंशन लिस्ट के साथ ही मालूम चल जाएगा.
मयंक यादव को मिलेगा बड़ा कॉन्ट्रैक्ट
अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले मयंक यादव को क्या लखनऊ सुपर जायंट्स हर हाल में रिटेन करना चाहेगी. मगर, हाल ही में उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया है, जिसके बाद अब उनकी सैलरी में बड़ा इजाफा होने वाला है. जी हां, जहां टीम उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर 4 करोड़ में रिटेन कर सकती थी, वहीं अब कम से कम उन्हें 11 करोड़ रुपये देकर रिटेन करना पड़ेगा. इसलिए मयंक पर सभी की नजरें होंगी कि उन्हें किस नंबर पर रिटेन किया जाने वाला है.
धोनी खेलेंगे या नहीं IPL 2025
आईपीएल 2025 में एमएस धोनी खेलेंगे या नहीं? ये सवाल हर क्रिकेट फैन के जहन में होगा. लेकिन हाल ही में माही ने स्टेटमेंट दिया कि वह बचे हुए क्रिकेट के दिनों को इंज्वॉय करना चाहते हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं उनके फैंस को तसल्ली मिली है कि वह आईपीएल 2025 में भी खेलेंगे. आपको बता दें, बीसीसीआई ने एक पुराने नियम यानी अनकैप्ड प्लेयर रूल की वापसी कराई है.
इसके मुताबिक अब जिस क्रिकेटर ने 5 साल से अधिक समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला होगा, उसे भी अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया जा सकेगा. नतीजन, एमएस को चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ 4 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बरकरा रख सकती है.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: हो गया तय, हार्दिक पांड्या नहीं होंगे आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के कप्तान!