IPL 2025: पंजाब किंग्स ने कर लिया फैसला, इन 3 भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ियों को करेगी रिटेन !

IPL 2025: पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की तैयारी काफी मजबूती से कर रही है. रिकी पोंटिंग को हेड कोच नियुक्त करने के बाद टीम खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट पर काम कर रही है. रिपोर्टों के मुताबिक पंजाब इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Punjab Kings

Punjab Kings (Image- Social Media)

Punjab Kings probable retention list ahead of IPL 2025 mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए बीसीसीआई द्वारा सभी फ्रेंचाइजियों के रिटेंशन लिस्ट जारी करने के लिए आखिरी तारीख 31 अक्तूबर दी गई है. 31 तक सभी 10 फ्रेंचाइजी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बोर्ड को सौंप देंगी. समय अब बहुत कम बचा है इसलिए टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट को आखिरी रुप देने में जुटी हुई हैं.

Advertisment

पंजाब किंग्स एक ऐसी टीम है जो पिछले 17 साल में कभी भी खिताब नहीं जीत सकी है. इसलिए नंवबर के आखिर में होने वाली मेगा नीलामी में अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने के साथ ही किसे रिटेन किया जाए. ये भी पीबीकेएस के लिए एक बड़ी समस्या है. आईए जानते हैं कि वे कौन से 6 खिलाड़ी हैं जिन्हें पंजाब रिटेन कर सकती है. इन 6 खिलाड़ियों में 3 भारतीय जिसमें 2 अनकैप्ड प्लेयर हैं और 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

अर्शदीप सिंह 

टीम इंडिया के लिए टी 20 फॉर्मेट अहम गेंदबाज बन चुके अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के स्ट्राइक गेंदबाज हैं और 2019 से ही टीम के साथ बने हुए हैं. साल दर साल उनका प्रदर्शन बेहतर होता जा रहा है. पिछले सीजन में भी उन्होंने 19 विकेट लिए थे. 25 साल का ये गेंदबाज शुरुआती ओवरों में काफी घातक साबित होता है. इनके पास पेस, स्विंग और घातक यॉर्कर्स हैं जो विपक्षी टीम के लिए मुसीबत बनते हैं. इसलिए अर्शदीप को पंजाब किंग्स रिटेन कर सकती है. 2019 से 2024 के बीच 65 मैच में बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 76 विकेट लिए हैं.  

शशांक सिंह 

शशांक सिंह आईपीएल 20224 की खोज साबित हुए थे. पंजाब ने गलती से उन्हें सिर्फ 20 लाख में खरीदा था  लेकिन वे टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हुए थे. 32 साल के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने मीडिल ऑर्ड़र में आकर ऐसी बल्लेबाजी की जिसे देख फैंस हैरान और रोमांचिक रहे. अकेले दम पंजाब को कई मैच जिताने वाले शशांक पिछले सीजन टीम के टॉप स्कोरर रहे थे. 14 मैचों में 160 से उपर की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 354 रन बनाए थे. शशांक अनकैप्ड प्लेयर हैं. इसलिए पंजाब किंग्स उन्हें 4 करोड़ में रिटेन कर सकती है लेकिन शशांक नीलामी में जाना चाहते हैं.अब  देखना होगा कि पंजाब उन्हें रोक पाती है या नहीं.

आशुतोष शर्मा

आईपीएल 2024 में शशांक सिंह के साथ आशुतोष शर्मा ने भी अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से फैंस का ध्यान खींचा था और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. आशुतोष ने 11 मैचों की 9 पारियों में 167.25 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए थे.इस युवा टेलेंट को पंजाब किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहेगी.

कगिसो रबाडा 

साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा की गिनती इस समय दुनिया के टॉप तेज गेंदबाजों में होती है. पंजाब किंग्स के साथ ये दाएं हाथ का तेज गेंदबाज 2022 में जुड़ा था और हर सीजन में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. रबाडा अभी 29 साल के हैं और करियर की पीक पर हैं. वे लंबे समय तक पंजाब के लिए खेल सकते हैं. इसलिए पंजाब उन्हें रिटेन कर सकती है.

लियाम लिविंग्सटन

इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंग्सटन टी 20 फॉर्मेट के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. वे न सिर्फ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी बल्कि स्पिन गेंदबाजी से भी मैच पंजाब की तरफ मोड़ सकते हैं. लेकिन पंजाब इस खिलाड़ी का अबतक बेहतर उपयोग नहीं कर पाई है. लेकिन हेड कोच लिविंग्सटन की क्षमता से परिचित हैं और निश्चित रुप से उनको रिटेन किया जा सकता है.2022 से पंजाब किंग्स का हिस्सा इस खिलाड़ी ने 3 सीजन के 30 मैचों में 6 अर्धशतक लगाते हुए 827 रन बनाए हैं और 11 विकेट लिए हैं. 

सैम करन

सैम करन पंजाब के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. 2023 में टीम ने उन्हें रिकॉर्ड 18.50 करोड़ में खरीदा था. पिछले 2 सीजन में उन्होंने बतौर ऑलराउंडर तो अपनी भूमिका निभाई ही है टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. 26 साल का ये प्रतिभाशाली खिलाड़ी लंबे समय तक टीम को सर्व कर सकता है. इसलिए उन्हें भी टीम रिटेन कर सकती है. पिछले 2 साल में पंजाब के लिए करन ने 27  मैचों में 546 रन बनाने के साथ ही 26 विकेट लिए हैं.  

ये भी पढ़ें-   Cricket Record: सबसे खतरनाक 5 विदेशी स्पिनर्स, जिन्होंने भारत में आकर टीम इंडिया की छीना चैन

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'कोहली को वापस जाकर घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए', दिनेश कार्तिक के बयान ने किया सबको हैरान

ये भी पढ़ें-  Mohammed Shami: मोहम्मद शमी आखिर माफी क्यों मांग रहे हैं? जानें पूरा मामला

 

 

punjab-kings Sam Curran IPL 2025 Ashutosh Sharma Liam Livingstone Kagiso Rabada cricket news in hindi IPL 2025 mega auction Shashank Singh Arshdeep Singh
      
Advertisment