Nitish Kumar Reddy: मेलबर्न में नीतीश कुमार रेड्डी ने रचा नया इतिहास, तोड़ दिया 93 साल पुराना रिकॉर्ड

Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ने इतिहास रच दिया है. आइए आपको उनके बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
नीतीश कुमार रेड्डी रिकॉर्ड

Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से कंगारुओं के छक्के छुड़ा दिए हैं. जहां, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए, वहां नीतीश शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. इस मैच में फिफ्टी लगाने के बाद नीतीश ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Advertisment

Nitish Kumar Reddy ने बनाया रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने मेलबर्न में अर्धशतक लगा दिया और वह शतक की ओर बढ़ रहे हैं. लेकिन, इस बीच उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. नीतीश अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर नंबर सात या उससे नीचे आकर अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं.

भारत के इस युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने 21 साल और 214 दिन की उम्र में नंबर सात या उससे नीचे आकर अर्धशतक बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के केन विल्जोएन (Ken Viljoen) के नाम था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर 21 साल और 231 दिन की उम्र में 1931 में फिफ्टी बनाया था.

नीतीश का सेलिब्रेशन हुआ वायरल

Nitish Kumar Reddy ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लगातार 4 चौके लगाने के बाद अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद रेड्डी ने पुष्पा राज वाले अंदाज में उसे सेलिब्रेट किया. "पुष्पा झुकेगा नहीं साला" लाइन फिल्म पुष्पा: द राइज का एक डायलॉग है. रेड्डी के इस सेलिब्रेशन को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy: 'मैं झुकेगा नहींं', नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया की पिटाई कर किया पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन

ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल शतक से चूककर भी रच गए इतिहास, तोड़ा सचिन का महारिकॉर्ड

नीतीश कुमार रेड्डी Nitish Kumar Reddy cricket news in hindi sports news in hindi
      
Advertisment