MI New York Won MLC 2025: मेजर क्रिकेट लीग 2025 में एमआई न्यूयॉर्क ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी उठाई है. ग्रैंड फिनाले में निकोलस पूरन की कप्तानी वाली न्यूयॉर्क की टीम का सामना वॉशिंगटन फ्रीडम से हुआ. जहां, मुंबई की टीम ने 5 रन से जीतकर दूसरी ट्रॉफी उठाई. आइए आपको इस मैच के बारे में विस्तार से बताते हैं कि कैसे 5 रन से ग्लेन मैक्सवेल की टीम को हार का सामना करना पड़ा.
5 रन से जीती एमआई न्यूयॉर्क
वॉशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेले गए फाइनल मैच की बात करें, तो वॉशिंगटन के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जहां, पहले बैटिंग करने आई एमआई ने क्विंटन डी कॉक 77(46) की रनों की पारी की मदद से 180/7 रन बोर्ड पर लगाए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉशिंगटन की टीम 20 ओवर में 175 रन ही बना सकी और एमआई ने 5 रन से एक रोमांचक जीत दर्ज की. आपको बता दें, इससे पहले 2023 में भी एमआई ने खिताबी जीत दर्ज की थी.
रचिन रवींद्र की पारी गई बेकार
वॉशिंगटन फ्रीडम के स्टार बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की. उन्होंने मजह 41 गेंदों पर 2 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 70 रन की शानदार पारी खेली. मगर, उनकी ये पारी बेकार चली गई, क्योंकि कोई और बल्लेबाज ऐसा प्रदर्शन नहीं कर सका. एमआई की ओर से ना केवल बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी भी अव्वल दर्जे की हुई, जिसने उनकी इस जीत को संभव बनाया.
मिचेल ओन को मिला MOM अवॉर्ड
मेजर क्रिकेट लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन के लिए मिचेल ओन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के रूप में चुना गया. मिचेल ने इस टूर्नामेंट में 11 मैच खेले, जिसमें 194.41 की स्ट्राइक रेट से 313 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है नाइटवॉचमैन? जिसका इस्तेमाल कर फंसी टीम इंडिया
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या लॉर्ड्स टेस्ट जीतने की तैयारी में है टीम इंडिया? आंकड़े खुद दे रहे हैं इस बात की गवाही