Kane Williamson: सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए, वो केन विलियमसन ने कर रच दिया नया इतिहास

Kane Williamson: पूर्व कीवी कप्तान केन विलियमसन ने हेमिल्टन में शतक लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. आइए आपको उनके रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

Kane Williamson: पूर्व कीवी कप्तान केन विलियमसन ने हेमिल्टन में शतक लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. आइए आपको उनके रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
kane williamson sachin

Kane Williamson

Kane Williamson: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन इस वक्त इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. विलियमसन ने हेमिल्टन में 156 रन की पारी खेलकर कीवी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया है. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रचते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आइए आपको विलियमसन के बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

Advertisment

Kane Williamson ने रचा इतिहास

हेमिल्टन में इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में केन विलियमसन ने 204 गेंदों पर 156 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें उन्होंने 20 चौके और 1 छक्का लगाया. अपनी इस शतकीय पारी की बदौलत विलियमसन ने इतिहास रचा. वह टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में एक ही मैदान पर लगातार 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

विलियमसन ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 200 रन, 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 104 रन, 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 251 रन, 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 133 रन और अब 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के सेडॉन पार्क मैदान पर 156 रन बनाए हैं. सेडॉन पार्क में यह विलियमसन का 5वां टेस्ट शतक है. यहां देखें लिस्ट:-

केन विलियमसन 5, सेडॉन पार्क, हेमिल्टन

महेला जयवर्धने 4 कोलंबो, एसएसी

डॉन ब्रैडमैन 4, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

माइकल क्लार्क 4, एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड

डेनिस क्रॉम्पटन 4, ट्रेंट ब्रिज, नॉर्टिंघम

मार्टिन क्रो 4, बेसिन रिजर्व्स, वेलिंगटन

सुनील गावस्कर 4, वानखेड़े मुंबई

फास्टेस्ट 33 सेंचुरी

इंग्लैंड के खिलाफ हेमिल्टन में आया शतक केन विलियमसन का 33वां टेस्ट शतक है. इसी के साथ वह फास्टेस्ट 33 टेस्ट शतक लगाने के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे पहले रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर टॉप दो में हैं. विलियमसन के बाद यूनुस खान और स्टीव स्मिथ का नंबर आता है. केन विलियमसन ने 186वीं टेस्ट पारी में अपना 33वां टेस्ट शतक पूरा किया है. फास्टेस्ट 33वीं सेंचुरी की लिस्ट:-

रिकी पोंटिंग  178 पारी

सचिन तेंदुलकर 181 पारी

केन विलियमसन 186 पारी

यूनुस खान 194 पारी

स्टीव स्मिथ 199 पारी

ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: ईसा गुहा ने जसप्रीत बुमराह से सबके सामने मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें: Steve Smith: स्टीव स्मिथ ने शतक लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

sports news in hindi cricket news in hindi Kane Williamson
      
Advertisment