Jos Buttler Statement After Losing T20I Series: भारत के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 5वें टी-20 मैच में मिली हार के साथ इंग्लिश टीम ने 1-4 से सीरीज गंवा दी. इस सीरीज को हारने के बाद कप्तान बटलर काफी निराश दिखे और उन्होंने सुधार की बात की. तो आइए आपको बताते हैं मैच खत्म होने के बाद बटलर ने क्या-क्या कहा.
सीरीज हारना है निराशाजनक
इंग्लैंड क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज हार गई है. इस हार के बाद इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने निराशा जाहिर की. उनका कहना है कि कुछ ऐसे पहलू रहे, जिसमें उन्हें सुधार करने की जरूरत है.
आखिरी मैच में मिली हार के बाद कप्तान Jos Buttler ने कहा, 'सीरीज गंवाना बहुत निराश करने वाला है. कुछ पहलुओं में हम अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे, लेकिन कुछ ऐसे पहलू भी हैं, जिनमें हमें सुधार करने की जरूरत है. हमारी टीम की हमेशा कोशिश रहती है कि हम अपने आप में हमेशा सुधार करते रहें. मार्क वुड और ब्राइडन कार्स ने उम्दा गेंदबाजी की.'
वनडे सीरीज के लिए हैं एक्साइटेड
इंग्लैंड को अब भारत के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से होने वाली है. इंग्लिश टीम में जो रूट भी अब एक्शन में नजर आएंगे. रूट के जुड़ने से बटलर काफी खुश हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अभिषेक शर्मा की भी खूब तारीफ की, जिन्होंने इस मैच में 13 छक्के और 7 चौकों की मदद से 135 रन की ऐतिहासिक पारी खेली.
बटलर ने कहा, 'टीम के साथ जो रूट का वापस जुड़ना फायदेमंद रहेगा. वनडे सीरीज में हम बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. मैंने बहुत क्रिकेट देखा है और अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी सबसे अच्छी में से एक रही.'
6 फरवरी से शुरू होगी टी-20 सीरीज
भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी गुरुवार से होगी. इसका पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में और तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG T20 सीरीज में सुपर फ्लॉप रहे सैमसन और सूर्या को राहत देगा गौतम गंभीर का ये बयान
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने तोड़ा रोहित-सैमसन-तिलक का रिकॉर्ड, एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बने भारतीय बल्लेबाज