Abhishek Sharma IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में खेला जा रहा 5 वां टी 20 मैच टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के नाम रहा है. बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इस मैच में अपनी विस्फोटक पारी से कई रिकॉर्डस अपने नाम कर लिए हैं. अभिषेक ने इस पारी में इतने छक्के लगाए कि वे टी 20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.
लगाए 13 छक्के
अभिषेक शर्मा ने 54 गेंद में अपनी 135 रन की विस्फोटक पारी के दौरान 13 छक्के और 7 चौके लगाए. 11 वां छक्का लगाते ही वे भारत की तरफ से टी 20 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इसके पहले ए़क पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा के नाम था. तीनों ने 10-10 छक्के लगाए थे.
खेली सबसे बड़ी पारी
अभिषेक शर्मा की 135 रन की पारी भारत की तरफ से टी 20 में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. उन्होंने शुभमन गिल की 126 रन की श्रेष्ठ पारी को पीछे छोड़ा. अभिषेक ने अपना शतक 37 गेंद में लगाया वहीं 17 गेंद में अर्धशतक लगाया था. अभिषेक टी 20 में रोहित शर्मा के बाद भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने 35 गेंद में शतक लगाया था.
सैमसन और सूर्या फिर फ्लॉप
संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा. दोनों से इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन दोनों फ्लॉप रहे. सैमसन की शॉट गेंद पर परेशानी जारी रही और वे मार्क वुड की शॉर्ट गेंद पर फिर आउट हुए. वे 16 रन बना सके. वहीं सूर्या 2 रन बनाकर आउट हुए.
भारत ने बनाए 247 रन
भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन बनाए.अभिषेक शर्मा के 135 रन के अलावा शिवम दुबे ने 13 गेंद में 30, तिलक वर्मा ने 15 गेंद में 24 रन बनाए. सैमसन ने 7 गेंद में 16 रन बनाए. भारतीय पारी में 19 छक्के लगे.
ये भी पढ़ें- 'लाल फूल, नीला फूल', अक्षर पटेल और जेमिमा रोड्रिग्स की तारीफ, दिल्ली कैपिटल्स की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: LSG के लिए अहम भूमिका निभा सकता है ये अनकैप्ड प्लेयर, रणजी में दिखाया शानदार फॉर्म