Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह का एक और बड़ा कीर्तिमान, 22 साल बाद हुआ ऐसा

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दबसरे टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है. 22 सालों के बाद किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने ऐसा किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jasprit Bumrah  '

जसप्रीत बुमराह का एक और बड़ा कीर्तिमान (Social Media)

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से खेली जा रही दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो गलत साबित हुआ. एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क के 6 विकेट के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम महज 180 रनों पर ही रोक दिया. अब भारतीय गेंदबाजों पर सारी जिम्मेदारी आ गई है. जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया. इस विकेट के साथ ही बुमराह ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है.

Advertisment

साल 2024 में बुमराह का एक और कमाल

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने उस्मान ख्वाजा को 13 रन के स्कोर पर चलता किया. इसी के साथ बुमराह ने इस साल अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में इस साल ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज हैं. साल 2024 में अभी तक किसी गेंदबाज ने 50 विकेट का आंकड़ा नहीं छुआ है. 

22 साल बाद हुआ ऐसा

भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में 50 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले जसप्रीत बुमराह तीसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले सिर्फ कपिल देव और जहीर खान ने ऐसा किया है. आखिरी बार साल 2002 में जहीर खान ने टेस्ट क्रिकेट में 51 विकेट हासिल किया था. उससे पहले साल 1979 में पहली बार कपिल देव ने ये कारनामा किया था. उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 74 विकेट अपने नाम किए थे. बुमराह को साल 2024 में अभी 2 और टेस्ट खेलना है. ऐसे में वो और विकेट हासिल कर सकते हैं.

भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

1 - कपिल देव - 75 विकेट (साल 1983)

2 - कपिल देव - 74 विकेट (साल 1979)
3 - जहीर खान - 51 विकेट (साल 2002)
4 - जसप्रीत बुमराह - 50 विकेट (साल 2024)
5 - जसप्रीत बुमराह - 48 विकेट (साल 2018)

यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस बार दिल्ली कैपिटल्स की होगी ट्रॉफी, वजह कर देगी हैरान

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: रोहित के एक गलत फैसले के कारण हुआ भारत का हुआ बुरा हाल, 180 पर सिमटी पहली पारी

ind vs aus 2nd test cricket news in hindi jasprit bumrah ind-vs-aus
      
Advertisment