/newsnation/media/media_files/2024/12/06/XknyXXlMJW2k217BZ5SM.jpg)
team india all out of 180 run score in adelaide pink ball test IND vs AUS
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत खराब है. पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 180 रन के टोटल पर ऑलआउट हो गई है. यकीनन, ये भारतीय बल्लेबाजों द्वारा किया काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा. रोहित शर्मा के एक गलत फैसले को सोशल मीडिया पर फैंस इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
180 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने पिछले मैच के शतकवीर यशस्वी जायसवाल को गोल्डन डक पर चलता किया. इसके बाद केएल राहुल भी 37 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे.
एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और पूरी टीम देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. शुभमन गिल 31, विराट कोहली 7, ऋषभ पंत 21, रोहित शर्मा 3, नितीश रेड्डी 42 रविचंद्रन अश्विन 22 और हर्षित राणा-जसप्रीत बुमराह 0 पर आउट हो गए. भारत की ओर से पहली पारी में नितीश रेड्डी ने सबसे बड़ी 42 रनों की पारी खेली. इस तरह भारतीय टीम ने 44.1 ओवर बल्लेबाजी की और 180 रन बोर्ड पर लगाए.
Nitish Kumar Reddy top-scores with 42 as #TeamIndia post 180 in the 1st innings.
— BCCI (@BCCI) December 6, 2024
Final Session of the day coming up.
Live ▶️ https://t.co/upjirQCmiV#AUSvINDpic.twitter.com/HEz8YiRHc0
रोहित शर्मा ने किया गलत फैसला
एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो रोहित शर्मा के पक्ष में गिरा था. जहां, कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जबकि अमूमन इस विकेट पर टॉस जीतकर कप्तान गेंदबाजी चुनते हैं, क्योंकि पहले दिन तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिलती है. लेकिन, कप्तान रोहित ने टॉस तो जीता, लेकिन बल्लेबाजी चुनी और ये फैसला टीम को भारी पड़ गया.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें:IPL 2025: कभी अंपायर को धमकाया, कभी गेंदबाज को लताड़ा... 5 मौके जब मैदान पर फूटा धोनी का गुस्सा