IPL 2025: इस बार दिल्ली कैपिटल्स बन सकती है चैंपियन, ये 2 खिलाड़ी दिला सकते हैं ट्रॉफी

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. डीसी ने 2 ऐसे खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बनाया है जो अकेले ही टीम को चैपियन बना सकते हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. डीसी ने 2 ऐसे खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बनाया है जो अकेले ही टीम को चैपियन बना सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Mitchell Starc

दिल्ली कैपिटल्स को ये 2 खिलाड़ी बनाएंगे चैंपियन (News Nation)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा. हालांकि डीसी ने इन खिलाड़ियों पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं किए. अब आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स एक मजबूत टीम बनके उतरेगी. टीम ने पास 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास मैच का रुख पलटने की क्षमता है और ये दोनों खिलाड़ी इस वक्त मैदान पर धमाल मचा रहे हैं. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं ये कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल और मिचेल स्टार्क हैं.

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं मिचेल स्टॉर्क

दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल स्टॉर्क को आईपीएल 2025 की नीलामी में 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. स्टार्क पिछले सीजन केकेआर का हिस्सा थे. हालांकि IPL 2024 के शुरुआती मैचों में उनका प्रदर्शन खराब रहा था, लेकिन अब IPL 2025 से पहले स्टार्क बल्लेबाजों के लिए काल बन गए हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर है. 

IND vs AUS सीरीज में बल्लेबाजों के लिए काल बने हैं मिचेल स्टार्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में मिचेल स्टार्क टीम इंडिया पर कहर बनके टूटे. उन्होंने पहली पारी में 14.1 ओवर में 48 रन दिए और 6 विकेट अहम विकेट चटकाए. स्टार्क ने पहली ही गेंद पर यशसवी जायसवास को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

इसके बाद उन्होंने केएल राहुल को अपना शिकार बनाया. फिर विराट कोहली को 7 रन के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे नीतीश रेड्डी को 42 रन के स्कोर पर स्टार्क ने आउट किया. इसके बाद उन्होनें हर्षित राणा को बोल्ड किया. उनकी इस घातक गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया महज 180 रनों पर ही सिमट गई. 

शानदार फॉर्म में हैं केएल राहुल

केएल राहुल को भी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में खरीदा था. राहुल भी एडिलेट टेस्ट की पहली पारी में अच्छे फॉर्म में दिखे. उन्होंने 64 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले. पर्थ टेस्ट में भी केएल राहुल ने शानदार पारी खेली थी. इन दोनों बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी खुश होगी. ऐसा माना जा रहा है कि IPL 2025 में केएल राहुल DC की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  IND VS AUS 2ND TEST: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने क्यों बांधी है काली पट्टी? वजह जानेंगे तो होगा गर्व

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: LIVE मैच में हुआ गजब का ड्रामा, विराट के साथ हुआ मोए-मोए, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2025 kl-rahul ipl-news-in-hindi indian premier league Mitchell Starc Indian Premier League 2025
      
Advertisment