New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/06/RdxgVuNMN4BLfNBmzxiP.jpeg)
Virat Kohli
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Virat Kohli
Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान विराट कोहली के साथ एक मोए-मोए मोमेंट हो गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. तो आइए आपको भी ये फनी वीडियो दिखाते हैं.
एडिलेड मं खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में विराट कोहली के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. असल में, पारी के 8वें ओवर में केएल राहुल को आउट समझकर विराट ने मैदान पर घुसने की तैयारी कर ली थी और बाउंड्री लाइन तक पहुंच गए थे. मगर, फिर जब थर्ड अंपायर ने केएल को नॉटआउट करार दिया, तो कोहली को यूटर्न लेना पड़ा.
— Pandit Pranoob (@pranoob76889) December 6, 2024
नो बॉल ने बचाया केएल का विकेट
अब अगर उस बॉल की बात करें, तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी के लिए आए और उनके सामने स्ट्राइक पर केएल राहुल मौजूद थे. केएल ने स्कॉट इस खतरनाक घातक गेंद पर अपना बल्ला फेंक दिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कॉट बिहाइंड की अपील कर दी. अंपायर ने भी उंगली उठाकर केएल राहुल को आउट करार दिया.
तभी थर्ड अंपायर ने टीवी रिप्ले में पाया कि स्कॉट बोलैंड ने नो बॉल फेंकी है. इसके बाद स्कॉट बोलैंड की गेंद को नो बॉल करार दिया गया. केएल राहुल आउट होने से बच गए और उनके चहरे पर राहत भरी खुशी थी. तो उधर विराट भी बल्ला लिए वापस लौट गए.
7 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली
पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पहली ही बॉल में आउट हो गए थे, तो वहीं केएल राहुल 37, शुभमन गिल 31, विराट कोहली 7 और रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हुए हैं. इस तरह कुल मिलाकर भारतीय टीम की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही. मगर, उम्मीद करते हैं कि टीम इंडिया फिर वापसी करेगी और अच्छा प्रदर्शन कर जीत की ओर बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कभी अंपायर को धमकाया, कभी गेंदबाज को लताड़ा... 5 मौके जब मैदान पर फूटा धोनी का गुस्सा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RR से नीलामी में हुई सबसे बड़ी गलती, 12.50 करोड़ में खरीदा धोखेबाज विदेशी खिलाड़ी!