/newsnation/media/media_files/2024/12/07/JyGMtpYHmnTazhC1nm4K.jpg)
Ban: टॉस के लिए नहीं पहुंचा कप्तान, बोर्ड ने लगा दिया 4 मैच का बैन (Image-Social)
John Campbell Ban: क्रिकेट के मैदान से एक अजीबोगरीब खबर सुनने के आ रही है. टॉस के लिए नहीं पहुंचने की वजह से क्रिकेट बोर्ड द्वारा कप्तान पर 4 मैच का बैन लगा दिया गया है. ये मामला वेस्टइंडीज क्रिकेट से जुड़ा है जिसमें एक कप्तान को टॉस के लिए नहीं पहुंचने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. ये कप्तान हैं जॉन कैंपबेल.
लगाया गया 4 मैच का बैन
वेस्टइंडीज में चल रहे सुपर फिफ्टी का फाइनल जमैका स्कॉर्पियंस और बारबडोस प्राइड के बीच खेला जाना था. बारिश से प्रभावित मैच में को 20-20 ओवर का कर दिया गया था लेकिन टॉस के लिए जमैका स्कॉर्पियंस के कप्तान जॉन कैंपबेल नहीं पहुंचे जिसके बाद उनपर 4 मैच का बैन लगा दिया गया.
Jamaica Scorpions captain John Campbell has been handed a four-match ban for not turning up for the toss in the forfeited Super50 final against Barbados Pridehttps://t.co/xQd0W5v7RT
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 7, 2024
फाइनल हुआ रद्द
बता दें कि टॉस के लिए जमैका स्कॉर्पियंस के साथ साथ बारबडोस प्राइड के कप्तान रेमन रिफर भी नहीं पहुंचे थे. उनके खिलाफ फिलहाल सजा का ऐलान नहीं किया गया है. वहीं फाइनल मुकाबले को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि बारिश की वजह से इस मैच को 50 ओवर की जगह 20 ओवर का कर दिया गया था.
कप्तान ने मांगी माफी
टॉस के लिए नहीं पहुंचने और 4 मैच के लिए बेन किए जाने के बाद जमैका स्कॉर्पियंस के कप्तान जॉन कैंपबेल ने दुख जताया है और अपने इस कार्य के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से क्षमा मांगी है. जॉन ने कहा है कि, कैंपबेल ने कहा, 'फाइनल के दौरान हुए व्यवधान के लिए ईमानदारी से दुख जताता हूं. मेरे कार्यों को मैच अधिकारियों के फैसले के विरोध के रूप में देखा जा सकता है. मेरा इरादा कभी भी उनके अधिकार को कमजोर करने या खेल को बदनाम करने का नहीं था. मैं खेल की अखंडता बनाए रखने के महत्व और अधिकारियों के नियमों और निर्णयों के पालन की आवश्यकता को स्वीकार करता हूं.' जॉन कैंपबेल द्वारा अपनी गलती मानने पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उनकी प्रशंसा की है.
ये भी पढ़ें- NZ vs ENG: 5 बल्लेबाज 2 अंक में नहीं पहुंच पाए, पहली पारी में न्यूजीलैंड का हुआ बुरा हाल , इंग्लैंड को बड़ी बढ़त
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दुनिया के 2 खूंखार युवा बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद को दिलाएंगे दूसरा खिताब, बल्ले से मचा रहे हैं तबाही
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 3 युवा खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर, अगले सीजन मचाएंगे धमाल