IND W vs WI W 1st ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 211 रनों से हरा दिया है. वनडे क्रिकेट में यह भारतीय महिला टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. भारत की सबसे बड़ी वनडे जीत आयरलैंड के खिलाफ है. उस मैच को भारतीय महिला टीम ने 249 रनों से जीता था. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 314 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 103 रनों पर ही सिमट गई. भारत के लिए रेणुका सिंह ने 5 विकेट हासिल किए. अब तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह रौंदा
315 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के दोनों ओपनर हेली मैथ्यूज और कियाना जोसेफ बिना खाता खोले ही आउट हो गईं. वेस्टइंडीज की स्थिति इतनी खराब थी कि 26 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके. टीम के लिए सबसे ज्यादा शेमान कैम्पबेल ने 21 रन और एफी फ्लेचर ने 24 रन बनाए. भारत के लिए गेंदबाजी में रेणुका ठाकुर ने 5 विकेट लिए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. उनके अलावा प्रिय मिश्रा ने 2, वहीं दीप्ति शर्मा और टिटस साधू को 1-1 सफलता मिली.
ऐसी रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही. भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 23.2 ओवर में 110 रनों की साझेदारी की, लेकिन फिर प्रतिका रावल 69 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद हरलीन देओल ने 50 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 23 गेंदों पर 34 रन का योगदान दिया. भारतीय टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने आखिरी ओवरों में 13 गेंदों पर 26 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 12 गेंदों पर 14 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: करीब 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का हो रहा आयोजन, जानें आखिरी बार किसने जिता था ट्रॉफी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स में होगा बड़ा बदलाब, संजू सैमसन किसी और रोल में आएंगे नजर, इस खिलाड़ी को मिलेगा बड़ी जिम्मेदारी