IND vs ENG: टी-20 सीरीज खत्म, अब शुरू होगी ODI सीरीज, टाइम, डेट सहित मिलेगी सारी डीटेल्स

IND vs ENG: भारतीय टीम को अब इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम होने वाली है.

IND vs ENG: भारतीय टीम को अब इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम होने वाली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ind vs eng odi series

IND vs ENG odi series when will start date time full schedule

IND vs ENG ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टी-20 सीरीज खत्म हो गई है. इस सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला. वानखेडे़ में इंग्लैंड को 150 रन से हराने के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 4-1 से सीरीज को अपने नाम कर ली है. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. तो आइए आपको भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल और टाइमिंग के बारे में बताते हैं.

Advertisment

कितनी तारीख से शुरू होगी ODI सीरीज?

टी-20 सीरीज खत्म हो गई है और भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी गुरुवार से होगी.

कहां खेले जाएंगे मैच?

वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में और तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है.

कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले?

भारत-इंग्लैंड  के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबले दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे.

कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग?

IND vs ENG के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग आप टी-20 सीरीज की ही तरह भारत में डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे. वहीं, फ्री डिश वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर देख पाएंगे। टी20 मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा.

क्यों इतनी जरूरी है ये सीरीज?

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली ये वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से काफी अहम है. असल में, इस सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए रवाना होना है. ऐसे में इस सीरीज को तैयारी के हिसाब से अहम माना जा रहा है.

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि पिछले कुछ वक्त से रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई अहम खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में नहीं हैं. ऐसे में  वह इस सीरीज में अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल करने और मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.

ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma: अभिषेक ने जितने छक्के 2 घंटे में लगा दिए मैंने पूरी जिंदगी में नहीं लगाए, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बयान

ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma: वानखेड़े में अभिषेक शर्मा का ऐतिहासिक शतक, तोड़ा संजू सैमसन का महारिकॉर्ड

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment