/newsnation/media/media_files/2025/02/02/tDHkhWXGKvsA1Vw88YMo.jpg)
Abhishek Sharma: वानखेड़े में अभिषेक शर्मा का ऐतिहासिक शतक (Abhishek Sharma )
Abhishek Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांचवा और आखिरी टी20 मैच वानखेड़े में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने जब टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया तो सोचा नहीं होगा उनके गेंदबाजों का ये हाल होने वाला है. दरअसल इस वक्त वानखेड़े में अभिषेक शर्मा का तूफान देखने को मिल रहा है. हालांकि वो रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 3 गेंद पीछे रह गए, लेकिन अभिषेक ने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद पर पूरा किया शतक
भारत के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करने उतरे. पारी के पहले ओवर में संजू सैमसन ने 2 छक्के और एक चौका लगाया और फिर दूसरे ओवर में वो 16 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद वानखेड़े के मैदान पर अभिषेक शर्मा का तूफान आया और इंग्लैंड के सभी गेंदबाज उसमें उड़ गए. अभिषेक शर्मा हर ओवर में छक्के लगाए. उन्होंने 17 गेंद पर फिफ्टी पूरी की. इसके बाद 37 गेंदों पर शतक जड़ दिया.
Abhishek Sharma ने तोड़ा संजू सैमसन का महारिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद पर शतक लगाते ही भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया है. संजू सैमसन ने 40 गेंद पर टी20 इंटरनेशनल में अपना शतक पूरा किया था. वहीं तिलक वर्मा ने 41 गेंद पर टी20 इंटरनेशनल में शतक पूरा किया था. बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने 35 गेंद पर शतक पूरा किया था.
HUNDRED off 37 Deliveries 💥
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
..And counting!
Keep the big hits coming, Abhishek Sharma! 😎
Live ▶️ https://t.co/B13UlBNdFP#INDvENG | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/pG60ckOQBB
अभिषेक शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को छोड़ पीछे
अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 17 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की. इसी के साथ उन्होंने सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सूर्या ने 18 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया था, लेकिन अब अभिषेक ने 17 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर सूर्या को पीछ छोड़ दिया है. बता दें कि भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है. युवराज सिंह ने 12 गेंद पर फिफ्टी पूरी की थी.
Fastest fifty for India in T20is:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 2, 2025
Yuvraj Singh - 12 balls.
Abhishek Sharma - 17 balls*.
- YUVI 🤝 ABHI...!!!! 🔥 pic.twitter.com/ekAfdlhMXh
यह भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के लिए अहम भूमिका निभा सकता है ये अनकैप्ड प्लेयर, रणजी में दिखाया शानदार फॉर्म
यह भी पढ़ें: ILT20 में चमका RCB का सितारा, 9 गेंद में बदल दिया मैच का रुख, IPL 2025 में करेंगे मैक्सवेल की कमी पूरी