IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भारत 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुका है और अब आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ये दोनों ही टीमों का आखिरी मुकाबला है, जहां दोनों टीमें बेस्ट प्रदर्शन देकर आत्मविश्वास के साथ आईसीसी टूर्नामेंट में जाना चाहेंगी. ऐसे में इस मैच का रोमांचक होना तय है. तो आइए बताते हैं कि मोबाइल पर आप किस ऐप पर फ्री मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
कितने बजे से शुरू होगा वनडे मैच?
वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों की ही तरह भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा मैच भी दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. इस मैच के टॉस के लिए दोनों कप्तान 1 बजे मैदान पर आएंगे.
फ्री में कहां देख सकते हैं मैच?
भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में देख सकते हैं, जबकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग बिल्कुल फ्री में देखी जा सकती है.
भारत के पास है 2-0 की अजेय बढ़त
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को टी-20 सीरीज में हराने के बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में भी 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज के आखिरी मैच में यदि टीम इंडिया जीत हासिल करती है, तो वह इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी.
विराट कोहली पर होंगी सबकी नजरें
कटक में इंग्लैंड के साथ खेले गए दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने को है और विराट कोहली के फॉर्म का अता-पता नहीं है. कोहली लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. इसलिए अहमदाबाद में होने वाले तीसरे ODI मैच में सभी की नजरें कोहली पर ही टिकी होंगी.
ये भी पढे़ं: IND vs ENG: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड? जानें कितने मैच जीते और कितने मैच हारे
ये भी पढे़ं: IND vs ENG: बल्लेबाज या गेंदबाज, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद?
ये भी पढे़ं: Rohit Sharma: रोहित शर्मा तीसरे ODI में बना सकते हैं ये 3 रिकॉर्ड, एलीट लिस्ट में शामिल होने का है मौका