IND vs ENG Rajkot Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में 28 जनवरी को खेला जाने वाला है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इस स्टेडियम में बल्लेबाजों को पिच से मदद मिलेगी या गेंदबाज नाक में दम करेंगे. आइए आपको राजकोट की पिच के बारे में बताते हैं...
कैसी रहेगी राजकोट की पिच?
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलने वाली है. यहां गेंद अच्छे उछाल के साथ बल्ले पर आती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक खेलना बहुत आसान हो जाता है. यहां कई हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं.
इस मैच में जो कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले बैटिंग का फैसला कर बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगा. इस मैदान पर रनचेज के दौरान परिस्थितियां थोड़ी मुश्किल होती जाती है. राजकोट की पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के लिए भी बहुत कुछ है.
कैसा रहेगा राजकोट का मौसम?
राजकोट में 28 जनवरी को IND vs ENG की टीमें तीसरा टी-20 मैच खेलेंगी. मंगलवार को इस मैच के दौरान बारिश की संभावना ना के बराबर है. हालांकि, आसमान में बादल रहेंगे. तापमान 32 से 15 डिग्री तक रह सकता है, हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 27% रहने की उम्मीद है.
कहां देखेंगे LIVE?
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही इस घरेलू सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को शाम 7 बजे शुरू होगा. इसके लिए दोनों टीमों के कप्तान 6.30 बजे मैदान पर आएंगे. इसके सभी मुकाबले आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. यदि मोबाइल पर आप इन मैचों को लाइव देखना चाहते हैं, तो हॉटस्टार ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर आप इन मुकाबलों को लाइव देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 'IPL में गलत फ्रेंचाइजी के लिए खेलते रहे एबी डिविलियर्स', संजय मांजरेकर के बयान से मचा बवाल
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj और जनई भोसले के बीच क्या रिश्ता है? क्रिकेटर ने अपने पोस्ट से कर दिया क्लीयर
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने BCCI से की सुनील गावस्कर की शिकायत? जानें क्या है पूरा मामला