IND vs AUS: MCG टेस्ट देखने के लिए फैंस की नींद होगी खराब, जानें सुबह कितने बजे शुरू होगा मैच

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मेलबर्न टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी, जिसे देखने के लिए भारतीय फैंस को नींद खराब करनी पड़ेगी.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मेलबर्न टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी, जिसे देखने के लिए भारतीय फैंस को नींद खराब करनी पड़ेगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
india vs australia test

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है. ये मैच कल यानी 26 दिसंबर से शुरू होगा. टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, इसलिए जो भी टीम कल मैच जीतेगी, वह इस सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी.

Advertisment

कितने बजे से शुरू होगा मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बॉक्सिंग डे टेस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन,भारतीय फैंस को ये मैच देखने के लिए एक बार फिर अपनी नींद से समझौता करना होगा, क्योंकि मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू हो जाएगा. टॉस के लिए दोनों कप्तान 4.30 बजे मैदान पर आएंगे.

MCG में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें से भारत ने सिर्फ 4 मैच जीते हैं, जबकि 8 में उसने हार का सामना किया है और 2 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. 

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड?

चौथा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट होने वाला है. अब यदि बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं. गौर करने वाली बात ये है कि पिछले 2 दौरों से भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई है. ऐसे में अब टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी.

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड (वीसी), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं पंजाब किंग्स के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी, प्रीति जिंटा ने दिल खोलकर लगाई बोली

ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT को चैंपियन बनाएगा 7 शतक लगाने वाला ये खिलाड़ी, इसके आने से कप्तान गिल हैं सबसे ज्यादा खुश

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया Mcg Test
      
Advertisment