IND vs AUS 2nd Test Day 2 Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट का दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया पहली पारी में अब भी 29 रनों से पीछे है. ऋषभ पंत 28 रन और कप्तान नितीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक पैट कमिंस और स्कोर बोलैंड ने 2-2 विकेट चटकाए हैं. वहीं मिचेल स्टार्क को एक सफलता मिली है.
एडिलेड टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए थे. दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी रही, क्योंकि नाथन मैकस्वीनी और स्टीव स्मिथ जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे, लेकिन फिर मार्नस लबुशेन की 64 रन की अर्धशतकीय पारी और ट्रेविस हेड का शतक ने भारत को पूरी तरह से बैकफूट पर धकेल दिया. हेड ने 99 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 140 रनों की दमदार पारी खेली.
हार से 5 विकेट दूर भारत
टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में महज 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए और 157 रनों की बढ़त हासिल की. भारत की दूसरी पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की. राहुल महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं विराट कोहली 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
जायसवाल और शुभमन गिल को शुरुआत तो मिली, लेकिन वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. जायसवाल 24 और गिल 28 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर उतरने के बाद से ही संघर्ष करते दिखे, जिन्हें पैट कमिंस ने 6 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड पवेलियन भेज दिया. अब भारत हार से महज 5 विकेट दूर रह गया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने उतरेगा दुनिया का खूंखार बल्लेबाज! RCB को मिल सकता है पहला ट्रॉफी
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल?