ICC Champions Trophy 2025 Schedule: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पिछले काफी वक्त से चर्चाओं में है. दरअसल इस टूर्नामेंट के आयोजन में महज 2 महीने का समय बचा है, लेकिन अभी तक पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है, क्योंकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है, लेकिन अब यह टकराव खत्म हो गया है. ऐसे में आज चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान किया जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है. भारत ने इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया था. जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव देखने को मिला. भारत ने हाइब्रिड मॉडल का ऑफर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने अपनी कुछ शर्तों के साथ स्वीकार कर लिया.
भारत दुबई में खेलेगा अपना मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते के बाद तय किया गया कि Champions Trophy 2025 के मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना मैच दुबई में खेलेगी. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मुकाबलों की मेजबानी करेगा. वहीं लीग स्टेज में भारत के तीनों मैच दुबई में खेले जाएंगे. भारत के लीग मैचों के अलावा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी दुबई में आयोजित होगा. अगर टीम इंडिया नॉकआउट स्टेज से पहले ही बाहर हो जाती है, तो फिर सेमीफाइनल और फाइनल लाहौर और रावलिपिंडी में खेले जाएंगे.
टी20 वर्ल्ड 2026 के लिए पाकिस्तान नहीं करेगा भारत का दौरा
इसके अलावा रिपोर्ट में आगे बताया गया कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तानी टीम भारत का दौरा नहीं करेगी. T20 World Cup 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. पाकिस्तान ने मांग करते हुए कहा कि वह अपने मुकाबले कोलंबो में खेलेगा. हालांकि अभी टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों को लेकर कुछ साफ नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer: टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी को श्रेयस अय्यर ने बताया 'गॉड गिफ्टेड', गिल और जायसवाल को लगेगी मिर्ची
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: Live मैच में इस खिलाड़ी पर भड़के रोहित शर्मा, छोटी सी गलती पर जमकर लगाई फटकार, Video Viral