Rohit Sharma: 'मोटा है, फ्लैट ट्रैक पर खेलने वाला है, टीम से बाहर करो', रोहित शर्मा पर भड़का दिग्गज क्रिकेटर

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इस वजह से वे आलोचना के केंद्र में हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma (Image- Social Media)

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. न्यूजीलैंड सीरीज में फ्लॉप रहे रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी फ्लॉप रहे थे. उनकी लगातार असफलता ने उनकी बल्लेबाजी के साथ साथ कप्तानी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं उनका फिटनेस भी लंबे समय से सवालों के घेरे में है. इसी बीच एक दिग्गज क्रिकेटर ने रोहित की जमकर आलोचना की है.

Advertisment

वे सिर्फ फ्लैट ट्रैक पर खेल सकता है

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डेरिल कुलेनिन ने रोहित शर्मा की जमकर आलोचना की है. कुलेनिन ने कहा, रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो सिर्फ फ्लैट ट्रैक पर खेल सकते हैं. वे साउथ अफ्रीका के साथ ही विदेशों में टेस्ट असफल रहे हैं. रोहित को बाउंस से दिक्कत है और जब भी ऐसे विकेट उन्हें मिलते हैं उन्हें दिक्कत आती है. वे सिर्फ घर में टेस्ट में सफल हैं. ऐसा उनके आंकड़ों से भी स्पष्ट होता है.

मैं टीम से बाहर कर देता

कुलेनिन ने आगे कहा कि, रोहित शर्मा आउट ऑफ फॉर्म तो है हीं वे ओवर वेट भी हैं. वे अपनी फिटनेस को लेकर भी सीरियस नहीं दिखते. रोहित पहला टेस्ट नहीं खेले थे जिसमें भारत जीता था लेकिन दूसरे टेस्ट में उनकी सीधी एंट्री हो गई. उन्होंने एडिलेड टेस्ट के लिए पर्याप्त अभ्यास भी नहीं किया था. मैं होता तो उन्हें टीम में जगह नहीं देता. 

रोहित के सामने चुनौती

रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज तो फ्लॉप चल ही रहे हैं. उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं. न्यूजीलैंड सीरीज में भारत को 3-0 से हार मिली थी. इस सीरीज में भी रोहित की कप्तानी की आलोचना हुई थी. वही हाल एडिलेड टेस्ट के दौरान भी हुआ. रोहित पर डिफेंसिव कप्तानी के आरोप हैं. उनपर अपने गेंदबाजों और फिल्डर्स के सही इस्तेमाल नहीं कर पाने के आरोप लग रहे हैं जिससे उनकी साख पर खतरा है. ब्रिसबेन में 14 दिसंबर से शुरु हो रहे तीसरे टेस्ट में रोहित को खुद को बतौर बल्लेबाज और कप्तान साबित करना होगा और भारत को मैच जितवाना होगा.

ये भी पढ़ें-   MS Dhoni: एमएस धोनी का मुरीद हुआ IPL का दिग्गज, कहा- वैसा कप्तान आजतक नहीं देखा, वे छोटे खिलाड़ियों को ग्रेट बनाने में सक्षम

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: ऋषभ पंत के लिए संजीव गोयनका ने क्यों लुटाए 27 करोड़? खुद बताई वजह

ये भी पढ़ें-   ZIM vs AFG: नवीन उल हक बने विलेन, एक ओवर से अफगानिस्तान को मैच हरवा दिया, जिंबाब्वे जीती , देखें Video

cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-aus Daryll Cullinan rohit sharma news
      
Advertisment