Harleen Deol: हरलीन देओल ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, शतक जड़ पहली बार किया ये कारनामा

Harleen Deol: हरलीन देओल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक जड़ दिया है. उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Harleen Deol

हरलीन देओल (Social Media)

Harleen Deol: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच वडोदरा में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 358 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में टीम इंडिया के लिए हरलीन देओल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है.उन्होंने अपने वनडे करियर में पहली बार एक बड़ा कारनामा किया है. हरलीन ने इस मैच में काफी तेज बल्लेबाजी की है.

Advertisment

हरलीन देओल ने जड़ा शानदार शतक

हरलीन देओल का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला शतक है. उन्होंने सिर्फ 98 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके निकले. उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 350 के आंकड़े को पार किया. हरलीन देओल ने 103 गेंदों पर 115 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुईं. हरलीन के अलावा स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों में 53 रन बनाए. प्रतिका ने 86 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. वहीं जेमिमा ने 52 रनों का योगदान दिया और भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा.

हरलीन का अब तक ऐसा रहा है वनडे करियर

Harleen Deol की वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 15 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 436 रन बनाए हैं, जिसमें अब एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. इस मुकाबले के पहले वनडे क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 77 रनों का था, लेकिन हरलीन ने वडोदरा में 115 रनों की पारी खेली. यह उनके वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर है. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आईपीएल के पहले सीजन में बना ये महारिकॉर्ड आज भी है कायम, नहीं तोड़ पाए रोहित-धोनी और क्रिस गेल

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: ' मुझे लगता है उसके पास वीजा नहीं...', इस खिलाड़ी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया मजेदार जवाब

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ये हैं पंजाब किंग्स के 3 सबसे महंगे खिलाड़ी, प्रीति जिंटा ने दिल खोलकर लगाई बोली

cricket news in hindi ind w vs wi w harleen deol sports news in hindi Ind Vs Wi
      
Advertisment