Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह संघर्ष कर रही है. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पहला टेस्ट जीतने के बाद भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में हारा था. वहीं ब्रिसबेन में भी टीम इंडिया की हालत खराब है. भारतीय टीम अपनी बल्लेबाजी की वजह से इस सीरीज में संघर्ष कर रही है. ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की समाप्ती के बाद जसप्रीत बुमराह प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए थे जहां उनसे टीम की बल्लेबाजी को लेकर सवाल हुआ. इसका जवाब उन्होंने ऐसा दिया कि कांफ्रेंस में बैठे सभी पत्रकार हैरान रह गए.
जाओ और गूगल करो
ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद जसप्रीत बुमराह प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे थे. उनसे सवाल हुआ कि, बैटिंग पर आपकी सोच क्या है, हालांकि आप इश सवाल का जवाब देने के लिए उपयुक्त व्यक्ति नहीं हैं. जवाब में बुमराह ने जो कहा उसने पत्रकार का चेहरा उतार दिया. बुमराह ने कहा, आप मेरी बैटिंग क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं. आपको गूगल करना चाहिए और जानना चाहिए कि टेस्ट में एक ओवर में किसके नाम सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. बुमराह का इतना कहना था कि प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद लोग हंसने लगे.
बुमराह के नाम है ये रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम है. 2022 में बुमराह ने बर्मिंघम में स्ट्रूअर्ट ब्रॉड को एक ओवर में 35 रन मारे थे. इस ओवर में 5 चौके और 2 छक्के आए थे. इस मैच में बुमराह कप्तान भी थे.
बुमराह की शानदार गेंदबाजी
भारतीय टीम बेशक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संघर्ष कर रही है लेकिन जसप्रीत बुमराह का व्यक्तिगत प्रदर्शन शानदार रहा है. वे इस दौरे पर 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने 6 विकेट लिए थे. तभी ऑस्ट्रेलिया को 445 पर रोका जा सका था.
ये भी पढ़ें- IPL: आइपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले 5 खिलाड़ी,एक है वर्ल्ड चैंपियन
ये भी पढ़ें- IPL 2025: एमएस धोनी और CSk को लगा बड़ा झटका, MI ने छीन लिया धोनी का लकी चार्म, जिता चुका है 2 ट्रॉफी
ये भी पढ़ें- ICC Champions Trophy 2025: इस दिन से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, आज होगा पूरे शेड्यूल का एलान