Gautam Gambhir: पर्थ टेस्ट खत्म होते ही अचानक भारत क्यों लौटे गौतम गंभीर, बड़ी खबर आई सामने

Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पर्थ टेस्ट को टीम इंडिया ने जीत लिया है. इस मैच के खत्म होने के बाद भारतीय कोच गौतम गंभीर भारत लौट आए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
गौतम गंभीर आईपीएल 2025

गौतम गंभीर आईपीएल 2025

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-1 की बढ़त हासिल कर ली है. लेकिन, इस मैच के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भारत लौट आए हैं. पता चला है कि उन्होंने इस बात की जानकारी बीसीसीआई को पहले ही दे दी थी.

Advertisment

भारत लौटे गौतम गंभीर

भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर पर्थ टेस्ट मैच जीतने के बाद स्वदेश लौट आए हैं. गंभीर के अचानक घर लौटने की वजहों का तो खुलासा नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि इसके पीछे पर्सनल रीजन हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो गंभीर ने अपने भारत लौटने की जानकारी पहले ही दे दी थी. ये भी बताया था कि वो दूसरे टेस्ट से पहले टीम को जॉइन कर लेंगे. उन्होंने अपने वापस लौटने की वजह निजी बताई है.

रोहित शर्मा की हुई वापसी

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की थी, लेकिन अब रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. यानी अब दूसरे टेस्ट में हिटमैन टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. वहीं, प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की वापसी हो सकती है. एडिलेट टेस्ट मैच से पहले कैनबरा में इंडिया ए और प्राइम मिन्स्टर इलेवन के बीच 2 डे वॉर्म अप मैच खेला जाएगा, जो 30 नवंबर से शुरू होगा.

6 दिसंबर से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेट में खेला जाएगा. ये डे-नाइट टेस्ट होने वाला है, जो 6-10 दिसंबर के बीच होगा.

भारत के पास है 1-0 की बढ़त

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था. जहां, भारतीय टीम ने 295 रनों से एक बड़ी जीत अपने नाम कर ली है. इस जीत के साथ ही BGT में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेट में खेला जाएगा, जहां एक बार फिर टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज में बढ़त को और बढ़ाना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बोली लगाने वालीं मल्लिका को कितनी सैलरी मिली? 2 दिन में बेच दिए 182 खिलाड़ी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली नहीं ये खिलाड़ी बनेगा अब RCB का कप्तान, ऑक्शन में मोटी रकम देकर खरीदा!

cricket news in hindi sports news in hindi gautam gambhir ipl ind-vs-aus india vs australia गौतम गंभीर
      
Advertisment