IPL 2025: विराट कोहली नहीं ये खिलाड़ी बनेगा अब RCB का कप्तान, ऑक्शन में मोटी रकम देकर खरीदा!

IPL 2025: मेगा ऑक्शन के बाद सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि फ्रेंचाइजी की कमान कौन संभालेगा? IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RCB की कप्तानी कौन करेगा?

author-image
Sonam Gupta
New Update
विराट कोहली आरसीबी आईपीएल 2025

Who Will Captain Of RCB In IPL 2025

Who Will Captain Of RCB In IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से 82 करोड़ 25 लाख रुपये में 19 खिलाड़ियों को खरीद लिया. इसके बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि फ्रेंचाइजी की कमान कौन संभालेगा? IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RCB की कप्तानी कौन करेगा? तो आइए आपको उस क्रिकेटर के बारे में बताते हैं, जो अगले सीजन में बेंगलुरु की कप्तानी करता नजर आ सकता है.

Advertisment

कौन करेगा RCB की कप्तानी?

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में RCB ने दिल खोलकर खरीददारी की. नीलामी के बाद अब टीम में 22 खिलाड़ी हो गए हैं. लेकिन, हर कोई ये जानना चाहता है कि अब इस टीम का कप्तान कौन होगा? आपको बता दें, RCB ने ऑक्शन से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 10 करोड़ 75 लाख रुपये देकर खरीदा है.

भुवी एक अच्छे कैप्टेंसी विकल्प साबित हो सकते हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 8 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 2 मैच जिताए हैं और 6 मैचों में हार का सामना किया है. हालांकि, अभी तक फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है. यदि बेंगलुरु भुवी को कप्तान नहीं बनाती, तो हमें विराट कोहली एक बार फिर कैप्टेंसी करते नजर आ सकते हैं.

नीलामी के बाद ऐसी है पूरी RCB टीम

विराट कोहली (रिटेन), रजत पाटीदार (रिटेन), यश दयाल (रिटेन), लियाम लिविंगस्टोन 8.75 करोड़ रुपये, फिल साल्ट 11.50 करोड़ रुपये, जितेश शर्मा 11 करोड़ रुपये, जोश हेजलवुड 12.50 करोड़ रुपये, रसिख डार 6 करोड़ रुपये, सुयश शर्मा 2.60 करोड़ रुपये, भुवनेश्वर कुमार 10.75 करोड़ रुपये, क्रुणाल पंड्या 5.75 करोड़ रुपये, स्वप्निल सिंह 50 लाख रुपये, टिम डेविड 3 करोड़ रुपये, जैकब बेथेल 2.6 करोड़ रुपये, रोमारियो शेफर्ड 1.50 करोड़ रुपये, नुवान तुषारा 1.60 करोड़ रुपये, देवदत्त पडिकल 2 करोड़ रुपये, स्वास्तिक चिकारा 30 लाख रुपये, मनोज भंडगे 30 लाख रुपये, लुंगी एनगिडी 1 करोड़ रुपये, अभिनंदन सिंह 30 लाख रुपये, मोहित राठी 30 लाख रुपये.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बोली लगाने वालीं मल्लिका को कितनी सैलरी मिली? 2 दिन में बेच दिए 182 खिलाड़ी

rcb IPL 2025 भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 आईपीएल ipl rcb captain indian premier league
      
Advertisment