IPL 2025: धोनी सहित CSK के पास हैं 3 विकेटकीपर, एक को तो सिर्फ 55 लाख में खरीदकर जोड़ा है साथ

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स के पास एमएस धोनी के अलावा 2 विकेटकीपिंग विकल्प हैं. आइए आपको उन दोनों कीपरों के बारे में बताते हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स के पास एमएस धोनी के अलावा 2 विकेटकीपिंग विकल्प हैं. आइए आपको उन दोनों कीपरों के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ms dhoni ipl 2025 csk

ms dhoni ipl 2025 Photograph: (Social media)

IPL 2025: एमएस धोनी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आने वाले हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन कर साथ जोड़ा है. वैसे तो माही ने अपनी कप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है, मगर वह अभी भी CSK के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं. हालांकि, नीलामी से चेन्नई ने 2 कीपिंग विकल्प खरीदे हैं, जो आने वाले वक्त में जरूरत पड़ने पर माही की जगह ये जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं.

RTM का यूज डेवॉन कॉन्वे को किया रिटेन

Advertisment

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवॉन कॉन्वे के लिए राइट टू कार्ड का इस्तेमाल कर 6 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. पिछला सीजन इंजरी के चलते मिस करने वाले कॉन्वे ने 2023 में गायकवाड़ के साथ ओपनिंग करते हुए चेन्नई को मजबूत शुरुआत दी थी.

आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अब तक कुल 23 मैचों में हिस्सा लिया है, जहां 141.28 की स्ट्राइक रेट और 48.63 के औसत से 924 रन बनाए हैं. आपको बता दें, कॉन्वे ने आईपीएल में अब तक एक भी बार दस्तानों की जिम्मेदारी नहीं संभाली है, मगर वह इंटरनेशनल लेवल पर ये जिम्मेदारी संभालते नजर आते हैं.

वंश बेदी भी हैं CSK का हिस्सा

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में वंश बेदी नाम के युवा खिलाड़ी को खरीदा है. इस प्लेयर ने 30 लाख रुपये में अपना नाम ड्राफ्ट किया था, जहां CSK ने 55 लाख में उन्हें खरीदा. वंश के लिए ये अच्छी बात है कि उन्हें माही के अंडर ग्रूम होने का मौका मिल रहा है.

4 करोड़ में धोनी को किया था रिटेन

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन कर अपनी टीम में बरकरार रखा है. फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड प्लेयर रूल के तहत माही को सिर्फ 4 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया है. फैंस इस बात से खुश हैं कि वह अगले सीजन भी पीली जर्सी में धोनी को खेलते देखने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB का बॉलिंग अटैक दिख रहा है मजबूत, टीम के पास हैं एक से बढ़कर एक पेसर और स्पिनर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी से खरीदे 3 ऐसे घरेलू खिलाड़ी, जिनका फॉर्म है शानदार

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 csk chennai-super-kings. ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025
Advertisment