Dream11 Team IND vs ENG: दूसरे टी-20 में ऐसे चुनें अपनी ड्रीम11 टीम, कप्तानी के लिए बेस्ट होगा ये खिलाड़ी

Dream11 Team For IND vs ENG 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में अगर आप ड्रीम टीम चुनना चाहते हैं, तो इन 11 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Dream11 Team For IND vs ENG 2nd T20I

Dream11 Team For IND vs ENG 2nd T20I

Dream11 Team For IND vs ENG 2nd T20I: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 7 विकेटों से बड़ी जीत दर्ज की थी. अब सीरीज के दूसरे मैच में भी भारत जीत हासिल कर बढ़त को 2-0 में बदलने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. वहीं, अगर आप इस मैच के लिए ड्रीम टीम चुनना चाहते हैं, तो आइए आपको 11 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो आपको फैंटसी क्रिकेट में बड़ा ईनाम जिताने में मदद कर सकते हैं.

Advertisment

कैसी रहेगी चेन्नई की पिच?

चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम की पिच मैच में अहम भूमिका निभाती है. चेन्नई की पिच धीमी है और स्पिनरों की मददगार मानी जाती है. ऐसे में लो स्कोरिंग मैच होने की संभावना है. पहली पारी में यहां का औसत स्कोर 170 रन का है. यहां ओस भी मैच का रुख बदलने की ताकत रखती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है, ताकि दूसरी पारी में आसानी से रन बनाकर मैच को जीता जा सके.

भारत-इंग्लैंड मैच की ड्रीम इलेवन टीम (IND vs ENG Dream 11 Team)

विकेटकीपर- संजू सैमसन

बैटर- फिल सॉल्ट, जोस बटलर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा

ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, लियाम लिविंग्सटन, अक्षर पटेल

गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जोफ्राा आर्चर

कप्तान- संजू सैमसन

उपकप्तान- जोस बटलर

ऐसी हैं दोनों टीमें

भारत का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

इंग्लैंड का स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, ब्रायडन कारसे, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल रशीद, मार्क वुड.

ये भी पढ़ें: Noman Ali Hat Trick: पाकिस्तानी टीम हुई गदगद, जब 38 साल के स्पिनर ने रच दिया इतिहास

ये भी पढ़ें: Virat Kohli के फैंस के लिए गुड न्यूज, इस स्टेडियम में मिलने वाली है FREE एंट्री, बस करना होगा ये काम

ind-vs-eng cricket news in hindi sports news in hindi भारत-इंग्लैंड india-vs-england Team India
      
Advertisment