केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता के घर छाया मातम, दिन निकलते ही आई बुरी खबर
पुणे में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर हमला मामला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- ये साजिश
‘त्रिदेव’ के 36 साल पूरे, जैकी श्रॉफ ने शेयर किया खास वीडियो
‘मोटापे’ की गिरफ्त में हैं आपके नन्हें-मुन्ने, इन स्वस्थ आदतों से बचाएं बचपन
कोंस्टास के बचाव में उतरे हेड कोच मैकडोनाल्ड, बोले- वह खुद को माहौल में ढाल रहे हैं
कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों का अपमान किया : भाजपा
भाजपा ने खड़गे पर लगाया राष्ट्रपति मुर्मू-पूर्व राष्ट्रपति कोविंद के अपमान का आरोप, बोले- माफी मांगे कांग्रेस
अभिनेता उन्‍नी मुकुंदन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, चिंता में फैंस
अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना, कहा- भाजपा जाए, तो कानून-व्यवस्था आए

Ben Stokes: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स को क्यों नहीं मिली जगह? सामने आया असली कारण

Ben Stokes: इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन दोनों ही स्क्वाड में बेन स्टोक्स को जगह नहीं मिली है. स्टोक्स के बाहर होने का असली कारण सामने आ गया है.

Ben Stokes: इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन दोनों ही स्क्वाड में बेन स्टोक्स को जगह नहीं मिली है. स्टोक्स के बाहर होने का असली कारण सामने आ गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ben Stokes

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स को क्यों नहीं मिली जगह? (Social Media)

Ben Stokes: इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, लेकिन इस दोनों टीम में बेस स्टोक्स को जगह नहीं मिली है. स्टोक्स को न तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया और न ही भारत दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. स्टोक्स कई मौकों पर ऑलराउंडर की भूमिका निभा चुके हैं. लेकिन वे फिलहाल टीम से बाहर हैं. स्टोक्स के बाहर होने के कारण पर अहम जानकारी मिली है.

Advertisment

दरअसल, बेन स्टोक्स चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में वो चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से ही स्टोक्स मैदान से बाहर हैं. उन्हें अभी रिकवर होने में वक्त लग सकता है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्टोक्स को इसी वजह से भारत दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दी है. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी शामिल नहीं किया है. आईसीसी ने इसको लेकर अपनी वेबसाइट पर जानकारी शेयर की है.

स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए कब खेला था आखिरी वनडे 

बेन स्टोक्स ने लंब वक्त से इंग्लैंड के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है. उन्होंने आखिरी वनडे नवंबर 2023 में खेला था. जबकि आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में खेला था. हालांकि वे लगातार टेस्ट मैच खेल रहे हैं. स्टोक्स ने इसी साल 14 दिसंबर से शुरू हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा थे. हालांकि वे इसी मैच में चोटिल भी हुए थे.

भारत दौरा और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टी-20 टीम-

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद,, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्से, बेन डकेट,
जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: SRH को चैंपियन बनाएंगे ये 6 खतरनाक खिलाड़ी, 2 खूंखार विकेटकीपर शामिल

यह भी पढ़ें:  Ravindra Jadeja: खत्म नहीं हो रहा रवींद्र जडेजा का प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद, इसके चलते एक टी20 मैच हुआ रद्द

ind-vs-eng ben-stokes Champions Trophy 2025
      
Advertisment