IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने किया अगले 2 मैचों के लिए स्क्वाड का ऐलान, 19 साल के युवा को मिला मौका

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने भारत के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बचे हुए 2 टेस्ट मैचों के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. आइए देखते हैं किसे मौका मिला.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने भारत के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बचे हुए 2 टेस्ट मैचों के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. आइए देखते हैं किसे मौका मिला.

author-image
Sonam Gupta
New Update
australia cricket team announce

australia cricket team announce

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के 2 मुकाबले बचे हैं, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम में एक 19 साल के युवा खिलाड़ी को जोड़ा है, जो अपकमिंग टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की चिंता बढ़ा सकता है.

Advertisment

झे रिचर्ड्सन की हुई वापसी

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए स्क्वाड का ऐलान किया है, उसमें कई बड़े बदलाव देखने कोमिल रहे हैं. स्क्वाड में तेज गेंदबाज झे रिचर्ड्सन की वापसी हुई है, जो 3 साल से टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने दिसंबर 2021 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था. आपको बता दें, झे ने अब तक खेले गए 3 टेस्ट मैचों में 11 विकेट निकाले हैं. ऐसे में उन्हें अपकमिंग टेस्ट मैच में उन्हें अंतिम ग्यारह में भी शामिल किया जा सकता है.

युवा खिलाड़ी को मिला मौका

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 19 साल के सैम कोंस्टस को स्क्वाड में शामिल किया है, जो पिछले काफी वक्त से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. अब यदि मेलबर्न या फिर सिडनी टेस्ट में यदि सैम कोंस्टस को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर डेब्यू का मौका मिलता है, तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

पेसर सीन एबॉट की भी वापसी हुई है. साथ ही अनकैप्ड ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को भी टीम में शामिल किया, जिन्हें एडिलेड में दूसरे टेस्ट से पहले जोड़ा था.

आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम 

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग? मैनेजमेंट ने ले लिया फैसला

ये भी पढ़ें: Mohammed Shami: विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर हुए मोहम्मद शमी, बड़ी वजह आई सामने

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-aus india vs australia
      
Advertisment