Alex Carey: श्रीलंका के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने इतिहास रचते हुए बड़ा कारनामा कर दिया है. उन्होंने लंकाई गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 150 रन बनाए और वो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जो अब तक कोई भी विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं बना सका.
Alex Carey का महारिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने श्रीलंका के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. अपने इस स्कोर के साथ ही कैरी ने इतिहास रचते हुए एक बड़ा कारनामा कर दिया है. इसी के साथ कैरी एक टेस्ट पारी में 150 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी विकेटकीपर ऐसा नहीं कर सका है.
कैरी की इस पारी की बात करें, तो वह 156 (खबर लिखे जाने तक) के स्कोर पर नाबाद हैं. इस दौरान वह 15 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं.
एलेक्स कैरी के टेस्ट रिकॉर्ड
एलेक्स कैरी ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 39 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.78 के औसत से 1753 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 185 चौके और 12 छक्के जड़े हैं. कैरी ने अपने करियर में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.
कैरी और स्मिथ की साझेदारी
श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ ने मिलकर एक कमाल की पार्टनरशिप की. स्मिथ और कैरी ने मिलकर 259 रनों की साझेदारी की, जो वाकई एक जाइंट पार्टनरशिप है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली की होगी वापसी, तो कौन जाएगा प्लेइंग-11 से बाहर?
ये भी पढ़ें: IND vs ENG Cuttack Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के दूसरे वनडे में कैसी होगी कटक की पिच?